
CEO Kidnapped ,fir on including tehsildar
नीमच।जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। इसलिए कि जनपद सीईओ बनने से पहले उनकी शादी की बात एक लड़की से चली थी। बाद में वो शादी नहीं किये। और उनका जबरिया अपहरण कर उन्हें इंदौर की तरफ ले जाया जा रहा था। सादे वर्दी में तैनात पुलिस ने काले रंग की स्कार्पियों को रूकवाया और फिर दौड़कर गाड़ी से सीईओ बाहर निकाला।
13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कुछ लोगों ने जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे (32) का अपहरण कर लिया। वे उन्हें काली स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर इंदौर की तरफ भागे। नागदा में पुलिस ने घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया। इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारी समेत 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि सीईओ धारवे के भाई ने सुबह फोन पर अपहरण की सूचना दी। तुरंत कार्रवाई करते हुए नागदा पुलिस के सहयोग से सीईओ को छुड़वा लिया गया। उन्हें अपहरणकर्ताओं समेत नीमच लाया जा रहा है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सादी वर्दी में पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका
घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें काले रंग की स्कार्पियो को रोकने के लिए पुलिस सड़क पर खड़ी दिख रही है। जैसे ही गाड़ी पास आती है, सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी गाड़ी को रोक लेते हैं।और फिर दौड़कर गाड़ी से सीईओ बाहर निकाला।
कुछ लोग सीईओ धारवे के घर पहुंचे
नीमच एसपी ने फोन पर बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी मिली है कि सीईओ धारवे धार जिले के रहने वाले हैं। साल 2014 में उनकी शादी की बात धार की ही एक युवती से चली थी। इसी बीच धारवे की नौकरी लग गई। बुधवार रात धार की युवती परिजन के साथ सीईओ धारवे के नीमच में ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास पहुंची। यहां जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती और परिजन को समझाइश देकर वहां से हटाया था। सुबह कुछ लोग सीईओ धारवे के घर पहुंचे। उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया।’