
Auto people beat each other over ride
रायपुर। रायपुर बस स्टैंड में सवारी को लेकर ऑटो वालों ने एक दूसरे पर लाठी,डंडे और लाते से खूब जमकर पिटाई की। इस मामले में टिकरापारा की पुलिस ने क्या कार्रवाई की अधिकारियों ने नहीं बताया। इस मार पीट की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
कोई शिकायत दर्ज नहीं
वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। हमले में कई लोगों को चोटें आई है। हफ्तेभर पहले मैनेजर की भी पिटाई हुई थी। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, यह घटना रविवार की है। मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 लोग थे। हालांकि अब तक मामले में टिकरापारा थाने में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
CCTV कैमरे में मारपीट की घटना
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि, एक ऑटो से बस स्टैंड के पास सवारी उतरते हैं। वहां खड़े कुछ लड़के सवारी को लेकर आपस में बहसबाजी शुरू कर देते हैं। इस दौरान लड़के आपस में एक-दूसरे से धक्का मुक्की करते हैं। इसके बाद गाली-गलौज कर बेल्ट और डंडे एक दूसरे को पीटना शुरू कर देते हैं। वारदात के दौरान आसपास कई महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।बस स्टैंड इलाके में खुलेआम मारपीट को लेकर राहगीर और लोगों में दहशत का माहौल है।
मैनेजर की भी हुई थी पिटाई
रायपुर बस स्टैंड में हफ्तेभर पहले बस सवारी के विवाद में करीब 6 लड़कों ने मिलकर एक कंपनी के मैनेजर की पिटाई कर दी थी। मैनेजर रमाकांत जगत ने मामले में पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर बस स्टैंड से जुलूस निकाला था।पुलिस के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई से बदमाशों को कड़ा मैसेज जाएगा, लेकिन इसके बावजूद फिर मारपीट की घटना हो गई है।