
Eight players won medals in international all style
बालाघाट। आठवीं ओपन अंतर्राष्ट्रीय ऑल स्टाइल कराते प्रतियोगिता में बालाघाट के आठ खिलाड़ी पदक जीते। प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 2 फरवरी के मध्य आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम राजीव गांधी इंडोर एसी पोर्ट स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन साउथ के स्टार कलाकार सुमन तलवार एवं विशाखापट्टनम एमएल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेल और युवा कल्याण विभाग कराते सेन्टर प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, भूटान, बांग्लादेश एवं श्रीलंका के खिलाड़ी एवं आफिशियल्स अधिकारी ने इस तरह लगभग एक हजार खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्गों में भाग लेकर पदक अर्जित किए।
आठ खिलाड़ी बालाघाट से
इस ओपन प्रतियोगिता में बालाघाट जिले से आठ खिलाड़ी दिव्यांश अम्बागडे, कुण् तिव्शा सोमनकर, विजय बोरीकर, कु.कनक सिंग उईके, पृथ्वी सिंह उईके, करन चौधरी, आदित्य राणा और साहिल तुमसरे ने काता और कुमीते वर्गों में सब जूनियर, कैडेट एवं सीनियर बालक बालिका में हिस्साी लेकर स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक अलग अलग विधाओं में हासिल कर प्रदेश और जिले देश का नाम गौरवांवित किया। इस पर एसपी नगेन्द्र सिंह एवं डीईओ ए.के उपाध्याय ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।