
Raipur will be made an idol city- minal
रायपुर । नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा नेता सक्रियता से जिम्मेदारियों का आबंटन कर रहे हैं जिससे किसी भी क्षेत्र में किसी प्रकार की कमियां ना रहें । भाजपा नेता सभी समाज वर्गों के बीच पहुंचने की योजना बना रहे हैं इस हेतु आज जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक बुलाई गई महिला मोर्चा , युवा मोर्चा , किसान मोर्चा , झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जैसे सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घर घर पहुंचने की योजना
आज सुबह से एकात्म परिसर में बैठकों का दौर जारी रहा क्रमशः एक के बाद एक मोर्चों की मैराथन बैठके भाजपा महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे , विधायक राजेश मूणत , जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी समाज वर्गों तक सीधी पहुंच बनाने का था जो मोर्चों के माध्यम से पहुंचना आसान माध्यम साबित होगा ।महिला मोर्चा की जिला एवं मंडल की नेत्रियों की बैठक में महिलाओं का दल बना कर घर घर पहुंचने की योजना बनाई गई ,साथ ही चुनाव संबंधी उचित दिशा निर्देश दिए गए महिला मोर्चा की बहने महतारी वंदन योजना और उज्वला योजना जैसी महती योजनाओं के साथ महिलाओं के बीच पहुंचेंगी।
आएगा सकारात्मक परिणाम:राजेश मूणत
युवा मोर्चा की बैठक में विधायक राजेश मूणत ने युवाओं को महापौर चुनाव में अपनी भूमिका तय करने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा कि युवा तरुनाई का हर चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान होता है चुनावी प्रचार का माहौल बनाना युवाओं को आकर्षित करने विभिन्न स्थानों पर जाकर युवाओं से सरकार की योजनाओं के साथ संवाद स्थापित करना , जैसे बहुत से प्रमुख कार्य युवाओं के कंधे पर होते है युवा ऊर्जा से सराबोर होता है बस आवश्यकता है उस ऊर्जा का सदुपयोग करने की विधायक मूणत ने कहा कि चुनाव के लिए अब बहुत कम समय बचा है ऐसे में कम समय में ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है और यह एक मुख्य कारण है कि युवाओं के कंधों पर रायपुर नगर निगम चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है आप सभी को आगामी 11 जनवरी तक दिन रात कार्य करने के लिए मुस्तैद रहना होगा ।
मोर्चा प्रकोष्ठों का भरपूर सहयोग- मिनल
भारतीय जनता पार्टी से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी मिनल चौबे भी आज जिला कार्यालय में आहूत बैठको में उपस्थित रही, उन्होंने अलग अलग बैठकों में अपने संबोधन के दौरान सभी मोर्चा प्रकोष्ठ से पूर्ण सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि दशकों के राजनीतिक अनुभव में क्षेत्र की जनता के साथ साथ महिला मोर्चा और युवामोर्चा सहित अन्य मोर्चा प्रकोष्ठों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। हमने नगर निगम के कांग्रेस के तानाशाह महापौर के खिलाफ कई आंदोलन किए, जिसमें युवामोर्चा और महिला साथियों का सहयोग अतुलनीय रहा है हर सफल आंदोलन के पीछे युवाओं की ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और महतारी वंदन योजना जैसी योजनाओं का लाभ घर घर दिलवाने में महिला मोर्चा ने कोई कसर नहीं छोड़ी यदि सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एक साथ मिलकर पूरी ताकत से परिश्रम करेंगे जीत सुनिश्चित है।