
Congress will surround the government by ordering four department
भोपाल। दलबदल के कारण चुनावों में हार और मप्र में कमजोर होते संगठन को मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस अब बड़ा बदलाव करने जा रही है। कांग्रेस के चार विभागों के बीच समन्वय के जरिए वैचारिक लड़ाई तेज की जाएगी।कांग्रेस दफ्तर में अब एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इस लाइब्रेरी में कांग्रेस पार्टी के संविधान से लेकर इतिहास और पार्टी के विचारों पर लिखी गई किताबें रखी जाएगी।
नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कोशिश
कांग्रेस ऑफिस में लाइब्रेरी शुरू करने के पीछे का तर्क यह है कि पिछले पांच सालों में जिन विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी वहां कांग्रेस के संगठन से जुडे़ कई पदाधिकारी भी पार्टी छोड़ गए। ऐसे में दलबदल करने वाले नेताओं के विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। अब पार्टी के कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से तैयार करने के लिए प्रयास किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता दफ्तर की लाइब्रेरी में बैठकर कांग्रेस की स्थापना से लेकर तमाम सफरनामे को पढ़ सकेंगे। कांग्रेस नेताओं द्वारा लिखी गई किताबों को पढ़ेंगे।
कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता।
चार विभागों के समन्वय से तेज होगा
कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया मप्र कांग्रेस के विचार विभाग, सोशल मीडिया, मीडिया विभाग और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट इन विभागों के बीच समन्वय बनाकर हर 15 दिन में बैठक होगी। पार्टी कार्यालय में एक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। जिसमें राजनैतिक साहित्य होगा। उस साहित्य के माध्यम से एजुकेशन सिस्टम आगे बढ़ाया जाएगा। इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी में वैचारिक लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा।