
Full reason for group tap water schemes till 31 march
फीडर सेपरेशन के कार्य को गति देने के लिए अतिरिक्त श्रमिक लगाएं – सांसद
रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में सांसद जनार्दन मिश्र की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं विकास समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री मिश्र ने कहा कि लगातार तीन वर्षों से जिले में औसत से कम वर्षा हो रही है। धरती में पर्याप्त पानी संचित नहीं हो पा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जल स्तर में तेजी से गिरावट आएगी। इससे कई बसाहटों में पेयजल संकट उत्पन्न हो सकता है। जल जीवन मिशन से स्वीकृत समूह नलजल योजनाओं के कार्य 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कराकर पेयजल की आपूर्ति कराएं। कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करें।
एक माह में घर घर पानी पहुंचाएं
कंदैला समूह नलजल योजना के सभी 109 गांवों में पाइपलाइन में सुधार कराकर एक माह में हर घर में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। बाणसागर समूह नलजल योजना तथा टमस समूह नलजल योजना के कार्य में भी तेजी लाएं जिससे गर्मियों में पानी की आपूर्ति की जा सके। नलजल योजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों में सुधार का कार्य तत्काल कराएं।
हितग्राहियों के नाम शामिल करें
ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्याप्त प्रचार-प्रसार करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सर्वे सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम शामिल करें। आवास योजना का लाभ देने के लिए त्योंथर क्षेत्र के मुसहर परिवारों को प्राथमिकता दें। सांसद ने रमसा योजना से स्वीकृत स्कूल भवनों का
निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रावधानों के तहत सर्वे करके सामान्य क्षेत्र में 500 तक की आबादी तथा आकांक्षी विकासखण्डों में 250 तक की आबादी के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य शामिल करें। बैठक में जल संरक्षण के कार्यों, वाटरशेड परियोजना, मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना तथा कुसुम योजना की भी समीक्षा की गई।
केवल 815 ट्रांसफार्मर लगाए गए
बैठक में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि कंदैला समूह नलजल योजना से इसमें शामिल सभी गांवों की हर बसाहट के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन दें। फीडर सेपरेशन योजना में प्रस्तावित 3596 में से केवल 815 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। इस कार्य में तेजी लाएं। फीडर सेपरेशन का कार्य पूरा होने से ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था में सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जल संरक्षण के संबंध में सुझाव दिए। बैठक में जनपद
अध्यक्ष गंगेव और जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी ने क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के मुद्दे उठाए।