
Public welfare campaign application rejected
बालाघाट ।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत जिले में 11 दिसम्बर से ग्रामीण क्षेत्रों व नगरीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहें है। विभिन्न हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 26 जनवरी तक निरंतर शिविर आयोजित किये जाने है। सोमवार 3:25 बजे की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 42 दिनों तक जिले में 649 शिविर आयोजित हो चुके है। इन 649 शिविरों में कुल 109165 आवेदन दर्ज किए गए। जिनमे शिविरों में 101208 तथा 7957 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये गए है। इन आवेदनो पर विभागों द्वारा कार्यवाही करते हुए 104023 आवेदनो का निराकरण किया गया है। वहीं आज मंगलवार को लालबर्रा जनपद के ग्राम लोहरा व बडगांव, किरनापुर के ग्राम ककोड़ी व जमडिमेटा, कटंगी के ग्राम बोथवा व मानेगांव, बालाघाट के ग्राम देवरी व लोहरा, बिरसा के चोरिया, वारासिवनी के ग्राम पुनी व पदमपुर, खैरलांजी के फूलचर व कटोरी और बैहर जनपद के ग्राम शेरपार व मेडकी में शिविर आयोजित किये जायेंगे। वहीं नगरीय निकायों के वार्डों में आज बालाघाट के वार्ड नं 04 में शिविर आयोजित किया जाएगा।
लालबर्रा के पाथरी में आयोजित हुआ शिविर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत जिले की जनपद पंचायतों के ग्रामों में शिविरों क्रियान्वयन निरंतर जारी है। इसी अंतर्गत सोमवार को लालबर्रा जनपद के ग्राम पाथरी में शिविर आयोजित कर 07 प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदाय की गई।