
Three arrested for illegal rate excavation
बालाघाट। राजस्व ग्राम बटरमारा से बहने वाली बैनगंगा नदी से अवैध तरीके से उत्खनन करने वालों का गिरोह बहुत दिनों से सक्रिय था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और खनिज विभाग का अमला खनन माफिया पर नकेल लगाने आज बैन गंगा नदी जा पहुंचा। वहां अवैध तरीके से रेत खनन का काम चल रहा था। अवैध तरीके से रेत परिवहन करने वाले तीन ट्रेक्टर चालक कोे पकड़े गए।
रेत से भरे ट्रेक्टर मिले
वेनगंगा नदी के तट पर अवैध तरीके से रेत खनन की शिकायत पर केशोराव टेकाम नायब तहसीलदार किरनापुर एंव खनिज अधिकारी दुर्गेश डहेरिया अपने दल के साथ पहुंचे।वेनगंगा नदी किरनापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम बटरमारा के तहत आती है। मौके पर रेत से भरे ट्रेक्टर मिले। सभी के खिलाफ अवैध रेत उत्खनन का मामला कायम किया गया। अधिकारियों ने अवैध रेत उत्खनन एंव परिवहन करने वाले 03 ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीनों ट्रैक्टरों को जब्त कर किरनापुर थाने मे पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया। कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व किरनापुर को कहा गया।