
Collector meena operated the sic hospital
बालाघाट (ब्यूरो)। कलेक्टर मृणाल मीना ने आज जिला अस्पताल की अव्यवस्था का ऑपरेशन किया। अस्पताल की अव्यवस्था को दूर करने आवश्यक निर्देश दिये।जिला अस्पताल एनक्यूएएस प्रमाण पत्र के लिए तैयारी में जुट गया है। अस्पताल में जगह जगह सीपेज हैं,उन्हें दूर करने आवश्यक निर्देश दिये। पार्किग व्यवस्था को बेहतर बनाने आवश्यक निर्देश दिया। अस्पताल में पुरानी सामग्रियों को बाहर किया जायेगा। साथ ही आवश्यक मशीनें खरीदी जाएगी। ताकि मरीजों का बेहतर इलाज हो सके।
पार्किंग व्यवस्था पर जोर
कलेक्टर मृणाल मीना ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की जंग लगी व अनयूज्ड सामग्री जो बेवजह स्थान घेर रही है। उसे दूर कर कमरों की साफ सफाई कर रूम काम मे लाने के भी निर्देश दिए है। मरीजों और उनके अटेंडर को दी जाने वाली सुविधाओं पर जोर दिया है। निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम,आई वार्ड, सामान्य ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा सेवा और सर्जरी वार्ड के साथ ही रेडियोलॉजी का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.निलय जैन व सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे मौजूद रहें।
आई वार्ड अब 20 बिस्तरों का
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि आई वार्ड में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। शीघ्र ही 10 और बिस्तर बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। वहीं पिछली बार के निरीक्षण में आई डॉक्टर द्वारा ओसीटी व लेजर मशीन की जरूरत बताई गई थी। उसके प्रस्ताव भी मांगे गए थे। इन मशीनों की खरीदी के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्रता से प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। अब मशीन खरीदी की निर्धारित मापदंड अनुरूप तैयारी करने के निर्देश दिए है।
अलग-व्यवस्था सुनिश्चित होगी
कलेक्टर ने अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था के सम्बंध में कहा कि मरीजों के अटेंडर व विजिटर के अलावा एम्बुलेन्स, स्टॉप और चार पहिया वाहन पार्किंग अलग-अलग कर अमल में लाने के लिए पार्किंग व्यवस्था देख रहे अमले को निर्देशित करें। साथ ही अस्पताल परिसर में बैठक व्यवस्था का वेटिंग एरिया में कुर्सियां रखवाने के विशेष तौर पर निर्देश दिए है। खासकर विभिन्न वार्डों के बाहर की ओर वेटिंग एरिया में आवश्यक रूप से मरीजों व अटेंडरों के लिये कुर्सियॉ लगायी जाये।
सीपेज को रोका जाये
निरीक्षक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न वार्डो में पानी का रिसाव देखे जाने पर पुरे अस्पताल परिसर में जहॉ जहॉ सीपेज हो रहा है, इसको रोकने के निर्देश दिये है। इसके लिये उन्होंने कहा कि वाटर प्रुफिंग का प्रस्ताव तैयार करें और अस्पताल परिसर में पानी रोकने का कार्य प्रमुखता से करें। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्डधारियों का समय पर पंजीयन कर अनिवार्य रूप से प्रकरण प्रेषित करने पर भी जोर दिया हैं।
ओपीडी में टोकन व्यवस्था बहाल होगी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने सिविल सर्जन को ओपीडी में सुधार के लिये टोकन व्यवस्था को बहाल करने के संबंध में व्यवस्थित रूपरेखा तैयार कर अमल में लाने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने उपचार और दवाईयों का प्रोटोकॉल तैयार करने को भी कहा है। स्टोर रूम में विशेष तौर पर दवाईयों के ऑडिट की तैयारी करने पर भी जोर दिया है। इसके अलावा अस्पताल परिसर के हर क्षेत्र में आवश्यक होने पर वॉर्ड के भीतर और वाहन की ओर अनिवार्य रूप से कचरा संग्रहण के लिये डस्टबीन रखने के निर्देश दिये है।