
Three department will rectify the shortcomings of 98 hostels
बालाघाट। कलेक्टर मीना के आदेश पर 62 अधिकारियों ने 106 छात्रवासों का निरीक्षण किया। जिसमें 98 की रिपोर्ट आई। छात्रावासों में कमियां सामने आई। छात्रवासों में पसरी कमियों का डेटा बेस तैयार कर उन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर मीना ने पिछले दिनों 62 अधिकारियों को 106 छात्रवासों का निरीक्षण के आदेश दिये थे। 98 छात्रवासों की कंपाइल रिपोर्ट सीईओ जिला पंचायत सराफ द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। प्रश्नों व व्यवस्थाओं के आधार पर नम्बर तय किये गए है। इन नम्बर्स के अनुसार छात्रवासों की नम्बरिंग हुई है।
25 से कम अंक वाले छात्रावास
कलेक्टर मीना ने रिपोर्ट में उजागर हुई कमियों को दूर करने के लिए जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा और सर्व शिक्षा अभियान को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का समय दिया गया है। इन व्यवस्थाओं में यह भी कहा गया है कि जिन छात्रवासों के 25 से कम अंक हैं उन सभी छात्रवासों की व्यवस्था सुधारी जाए। साथ ही कुछ ऐसी व्यवस्थाएं भी सामने आई है जो तत्काल में आवश्यक रूप से सुधारी जाने की हिदायत दी गई है। जैसे सीसीटीवी कैमरे, वार्डन रात्रि विश्राम, आरओ,चैकीदार,शौचालय में पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण, छात्रवृति, गड्ढे पंलग और बैडशीट खरीदना आदि शामिल है।