
Police is defaming BJP
वारासिवनी। खैरलांजी जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राकेश बनोटे ने कहा कि खैरलाँजी थाने की पुलिस अपराधियों को संरक्षण देकर भाजपा सरकार को बदनाम कर रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। वहीं खैरलांजी थाने की पुलिस अपराधियों को संरक्षण देकर भाजपा सरकार को बदनाम कर रही है। लगातार क्षेत्र से शिकायत प्राप्त हो रही है कि पीड़ित पक्ष की थाने में शिकायत नहीं ली जाती। यदि शिकायत ले भी ली जाती है,तो उसे जांच के नाम पर लंबित किया जाता है। जब तक अपराधी द्वारा पीड़ित पक्ष को धमका कर शिकायत उठाने पर मजबूर ना करदे।और इसमें पुलिस विभाग अपराधियों का भरपूर सहयोग करती है।राकेश बनोटे ने कहा कि पुलिस विभाग रेत माफिया कच्ची शराब माफिया आदतन अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है। जिससे आम जनता मे भय का माहौल व्याप्त है। बीजेपी के खिलाफ पुलिस अफसर माहौल बना रहे हैं। जो कि ठीक नहीं है।