
Panchyat workers said wages should be givan under labour act
बालाघाट। जिले की पंचायतों में काम कर रहे चपरासी, चौकीदार, पंप चालक और सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। जहां सभी समान काम समान वेतन की मांग कर रहे थे। भारतीय मजदूर संघ और मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत भृत्य, पंप आपरेटर कर्मचारी संघ के बैनर तले एकजुट हुए पंचायत कर्मियों का कहना था कि कम मानदेय में उनके लिए काम करना संभव नहीं है। इसलिए हमें श्रम एक्ट के तहत न्यूनतम मजदूरी दी जाए।
समान काम, समान वेतनमान
संघ ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष यशवंत गेडाम ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर पंचायतकर्मी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत में काम करने वाले पंप चालक, सफाई कर्मी, भृत्य और अकाउंटेंट समान काम, समान वेतनमान चाहते हैं। जो कर्मी जिस पद पर काम कर रहा है, उस पद पर मध्य प्रदेश में जहां-जहां इन पदों पर वेतन दिया जाता है, उसी तरह का वेतनमान दिया जाए। उन्होंने बताया कि पंचायत में काम करने वाला भृत्य महज 2 से 3 हजार रुपए में काम करने के लिए मजबूर है। सभी को श्रम एक्ट के तहत न्यूनतम मजदूरी तो मिलनी ही चाहिए।