
15 Died due to cold hunter in up
लखनऊ (ब्यूरो)। इस समय बफीली सर्द हवा से पूरा यूपी कांप रहा है। कोहरे की चादर बिछी हुई है आसमान में। ठंड जान लेवा साबित हो रही है। अब तक ठंड से यूपी में 15 जानें जा चुकी है। कोहरे की वजह से लगभग सभी ट्रेने आने और जाने वाली देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है।
ठंड का असर वन्यजीवों पर
सोमवार को 33 जिलों में कोहरा छाया रहा। लखनऊ, वाराणसी समेत 6 शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 12 विमान की लैंडिंग और टेकऑफ पर असर पड़ा। विमान से एक से चार घंटे तक लेट आए। ठंड अब जानलेवा हो रही है। 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। ठंड का असर वन्यजीवों पर भी पड़ रहा है। गोंडा में अजगर पेड़ पर बैठकर धूप सेंकता दिखा।
एक बच्ची की मौत हो गई
कोहरे की वजह से 13 घंटे लेट हुई हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही एक बच्ची की मौत हो गई। ट्रेन ऐशबाग स्टेशन पर सुबह 9.45 बजे पहुंची। यहां जब रेलवे डॉक्टर ने चेक किया, तब मौत का पता चला। बच्ची के पिता ने रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और DRM लखनऊ से शिकायत की है।
जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें
कोहरे के कारण 32 से अधिक फ्लाइट्स देरी से आईं। ट्रेन-बस पर भी असर देखने को मिला। कानपुर रेलवे स्टेशन पर 93 ट्रेनें 11 घंटे तक लेट रहीं। वहीं, सवारी न मिलने पर 30 से ज्यादा बसें रद्द हो गईं। मौसम विभाग कल, मंगलवार को 40 शहरों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। 51 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। विजिबिलिटी अधिकतम 50 मीटर और न्यूनतम शून्य तक जा सकती है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि जरूरत पड़ने पर ही लोग बाहर निकलें।
अगले 4 दिन के लिए चेतावनी जारी
1- उत्तर और पश्चिमी यूपी में 6 जनवरी को आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। 2- यूपी के अलग-अलग जगहों पर 6 से 8 जनवरी को कोल्ड-डे से लेकर सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। 3- यूपी में कुछ जगहों पर 6-9 जनवरी तक सुबह के समय बहुत घना कोहरा बने रहने की संभावना है।