
All work of contractor suresh canceld
बीजापुर। पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या का मुख्यआरोपी सुरेन्द्र चन्द्राकर को एसआईटी ने हैदराबाद से रविवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। बीजापुर भी लाया जाएगा। मुकेश हत्याकांड में तीन अरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। मुकेश की हत्या की योजना घर में ही बनाई गयी थी। हत्यारों ने हत्या के सारे साक्ष्य मिटाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके। सुरेश चन्द्राकर जो कि हत्या का मुख्य आरोपी है उसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी यह बताने में लगे है कि वो उनकी पार्टी का आदमी है। इस हत्या पर अब राजनीति का रंग चढ़ गया है। वहीं बीजापुर के पत्रकारों का कहना है कि एसआईटी में जो अफसर हैं उन्हें हटाया जाए खासकर जो बीजापुर के हैं। संभावना है इस पर सरकार कुछ करे। सुरेश जो हत्या का मास्टर मांइड है ठेकेदार है। अपने बैडमिंटन परिसर में खाने के बहाने मुकेश को बुलाकर हत्या करवा दिया था। अब देखना है कि इस हत्याकांड में पुलिस की कौन सी स्टोरी सामने आती है।
मुकेश चन्द्राकर पर आरोप
सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टचार की खबर बनाई थी। इसी बात से नाराज सुरेश ने मुकेश की हत्या करवाई। सुरेश ने अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में खाने के बहाने बुलाकर अपने भाई और सुपरवाइजर के हाथों मुकेश की हत्या करवा दी थी।
पत्रकारों की आपत्ति
हत्याकांड के बाद बनाई गई SIT के अधिकारियों को बदला जा सकता है। इन्वेस्टिगेशन टीम में पहले से ही बीजापुर में पदस्थ कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया है। पत्रकारों ने इस पर आपत्ति जताई थी। पुलिस हेडक्वार्टर से अन्य अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी। ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के मुताबिक मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
इसी कमरे में मर्डर हुआ था, अब पुलिस ने इसे सील कर दिया है।
हत्या की पटकथा घर पर बनाई
पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या का मांस्टर मांइड सुरेश चन्द्राकर ने उसकी हत्या की पटकथा अपने घर में ही तैयार की। छोटा भाई रितेश उसे बुलाएगा और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर उसे मार देगा। क्योंकि उन्हें पता था कि रितेश के बुलाने पर ही मुकेश आ सकता है।प्लान में ये भी था कि हत्या के दिन सुरेश और दिनेश जगदलपुर में रहेंगे, हत्या के बाद रितेश रायपुर और सुरेश हौदराबाद चला जाएगा। वहीं दिनेश और महेंद्र रामटेके दोनों मिलकर शव को ठिकाने लगाएंगे। और इन्होंने ठीक इसी प्लानिंग के तहत ही काम किया। लेकिन पत्रकारों की सक्रियता के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घर से 2 किमी दूरी पर हुई हत्या
सुरेश बैडमिंटन कोर्ट परिसर में मौजूद कमरों को स्टोर रूम बनाकर रखा था। आस-पास सैकड़ों घर भी हैं। ये इलाका मुकेश चंद्राकर के घर से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित है। जब भास्कर की टीम ने इलाके में रहने वाले लोगों से बातचीत करने की कोशिश की तो लोगों ने कैमरे के सामने बात करने से मना कर दिया।