
Reading room opened in naxal affected panchyat
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना का नक्सल प्रभावित जनपद व नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण बेहद महत्वपूर्ण रहा है। भ्रमण के दौरान जिले के नक्सल प्रभावित व सुदूर जनजातीय जनपद बिरसा की सोनगुड्डा पंचायत के ग्रामीण युवक व युवतियों के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर प्रशासन के द्वारा पंचायत भवन में लायब्रेरी प्रारम्भ की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री मीना ने भ्रमण के दौरान मलाजखण्ड नपरि में ई-लायब्रेरी का भी शुभारम्भ किया है।
वाचनालय प्रारम्भ की गई
सोनगुड्डा पंचायत भवन में ग्रामीण विद्यार्थीयों से उन्होंने कहा कि प्रशासन वो हर सम्भव प्रयास करेगा, जो ग्रामीण विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की दिशा में महत्वपूर्ण है। इसकी शुरुआत एक कदम भविष्य की ओर वाचनालय प्रारम्भ की गई है। अब गांव में रहकर केंद्र और राज्य शासन द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। कलेक्टर श्री मीना ने पंचायत सचिव पुनीत को निर्देश दिए है कि यहां नेटवर्क की बेहतर व्यवस्था करने के साथ ही बड़ी एलईडी लगाए जिससे स्टडी में सहयोग हो सकें। जिस पर वीडियो के माध्यम से आवश्यक अध्ययन सामग्री देख सके।
ई-लायब्रेरी स्थापित की गई
एसडीएम अर्पित गुप्ता ने पंचायत व नपरि में वाचनालय प्रारम्भ करने के सम्बंध में बताया कि नवम्बर माह में उनके द्वारा पंचायत का भ्रमण किया गया था। इन दौरान ग्रामीण युवक व युवतियों से चर्चा के दौरान यह बात सामने आयी कि शहर में जाकर तैयारी करना सबके बस की बात नही है। यही से एसडीएम श्री गुप्ता ने इस विचार को हकीकत का रूप दिया। वही नगर परिषद मलाजखण्ड में कई ग्रामीण विद्यार्थी आश्रमों व छात्रवासों में अध्ययनरत है। यहां ई-लायब्रेरी स्थापित करने से प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति प्रेरित होंगे। इसी उद्देश्य से नगर परिषद में ई-लायब्रेरी स्थापित की गई। सोनगुड्डा पंचायत के अडोरी, धुँधनवर्धा, घुममूर और कुंडेकसा में 35 विद्यार्थी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, बिरसा तहसीलदार राजू नामदेव, ग्राम सरपंच कमल सिंह धुर्वे, जनपद सदस्य श्रीमती उइके एवं ग्राम सचिव व सहायक सचिव मौजूद रहें।
टीबी मरीजों को प्रोटीन दिए
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री मीना ने सीएसआर गतिविधि के तहत एचसीएल के स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के मरीजों को प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट व वसा यूक्त भोजन के बास्केट प्रदान किये। सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि टीबी ने 100 मरीजों को एचसीएल की सहायता से मरीजों के स्वास्थ्य के अनुरूप भोज्य पदार्थ प्रदान किये गए। इसके अलावा सुन्दरवाही में जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों के संबंध में मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि शिविर में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का छुटे हुए पात्र नागरिकों को लाभ देने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आपके गाँव तक पहुँच रहें है। कलेक्टर श्री मीना ने बिरसा की नर्सरी का निरीक्षण कर पौधों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।