
Village terrorized by ferocious tiger
बालाघाट (ब्यूरो)। वारासिवनी लालबर्रा और कटंगी तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बाघ की वजह से लोग दहशतजदा हैं। जबकि बाघ ने कई लोगों पर हमला कर चुका है। चार जनवरी को वारासिवनी वनपरिक्षेत्र के ग्राम कन्हार टोला में बाघ देख गया। कटगी क्षेत्र में बाघ ने एक आदमी को अपना शिकार बनाया। वही लालबर्रा क्षेत्र में भी गांव में घुसकर बाघ ने गाय का शिकार किया था। बाघ का इस तरह रहवासी इलाके में आने से ग्रामीण दहशतजदा हैं।
सरसों के खेत में बाघ
बाघ अचानक एक ग्रामीण के घर में घुस गया था। जहां शोरगुल होने के बाद वह घर से निकलकर सीधे सरसो के खेत में घंटो तक दुबका रहा है। वन विभाग का अमला और रामपायली पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की सहायता से उसकी मौजूदगी की तस्दीक की। जहां ड्रोन कैमरे में उसका मुमेंट कैद हो गया। इस दौरान कोई पेड़ पर चढ़कर बाघ की मुमेंट की रैकी करता रहा तो कोई मकान की छत पर चढकर बाघ को देखने की कोशिश कर रहा था! बाघ का सरसों के खेत में दुबके रहने से स्थिति स्पष्ठ नही हो पा रही थी। जिसके बाद वन अमले ने ड्रोन कैमरे से बाघ की स्थिति का पता किया। फिलहाल वन विभाग बाघ को खदेडने की योजना में लगा हुआ है और गांव में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ग्रामीणो को सख्त हिदायत की गई है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले। अपने पशुधन को भी सुरक्षित कर लेवे।
पट्टा धारी बाघ दिखा
सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र मेश्राम ने बताया कि ग्राम कन्हारटोला में आज सुबह ही गांव वालों ने फोन पर जानकारी दी कि गांव में टाइगर घुस आया है जहां मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है। देखा गया है कि घर के पीछे लगी सरसों के खेत में पट्टा धारी बाघ बैठा हुआ है। हमने इसकी उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।