
Trump got trapped by giving rs 1 crore to porn star
न्यूयॉर्क । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार Stormy Daniels को पैसे देने के मामले में मुश्किलों में फंस गए हैं। ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले सजा सुनाई जाएगी। 10 जनवरी को हश मनी केस में ट्रंप को कोर्ट में पेश भी होना होगा।
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए आरोप है कि ट्रंप ने 1 करोड़ रुपये अवैध तरीके से दिए थे। पैसे देने के मामले में दोषी ठहराया गया है। यह पहली बार है कि किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।
क्या ट्रंप को होगी जेल?
ट्रंप को इस मामले में जेल या कोई अन्य दंड मिलेगा की नहीं, इसको लेकर एक जज ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है। जस्टिस जुआन मर्चेन के फैसले के अनुसार, ट्रंप को 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से ठीक 10 दिन पहले अदालत की सुनवाई में पेश होना होगा।ट्रंप की पेशी अमेरिकी इतिहास में अलग परिदृश्य होगी। दरअसल, ट्रंप से पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को किसी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया था। मामले में जज ने कहा कि ट्रंप को अपनी सजा के समय व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली उपस्थित होना होगा। जज ने कहा कि वो ट्रंप को जेल भेजने के पक्ष में नहीं हैं और बिना शर्त रिहाई की सजा सुनाई जा सकती है। सजा के खिलाफ ट्रंप अपील भी कर सकेंगे।

कौन है स्टॉर्मी डेनियल्स?
- स्टॉर्मी डेनियल्स एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली पोर्न स्टार हैं। स्टॉर्मी का जन्म अमेरिका के लुइसियाना में वर्ष 1979 में हुआ था और उनका असली नाम भी स्टेफनी क्लिफोर्ड है।
- 2004 में स्टॉर्मी ने पोर्न स्टार के तौर पर काम करना शुरू किया था, उसके बाद वो राइटर और डायरेक्टर भी बनीं।
- स्टॉर्मी तब चर्चा में आई जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया।
- स्टॉर्मी ने इसका खुलासा अपनी किताब ‘फुल डिस्कलोजर’ में किया था। पोर्न स्टार की चार शादियां हो चुकी हैं और उनकी बेटी भी है। स्टॉर्मी ने इससे पहले स्ट्रिप क्लबों में भी काम किया था।
- स्टॉर्मी ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि उनका 9 साल की उम्र में यौन शौषण भी हुआ था। स्टॉर्मी ने 2009 में अमेरिकी सीनेट चुनाव और 2010 में लुइसियाना सीनेट सीट से चुनाव में खड़े होने का भी एलान किया था।
- ट्रंप पर क्या आरोप लगे
ट्रंप पर पोर्न स्टार Stormy Daniels ने आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2006 में यौन संबंध बनाए थे। इसकी सबसे ज्यादा चर्चा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हुआ था। स्टॉर्मी ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें रात में रूम पर खाने के लिए बुलाया था। जब वो वहां पहुंची तो ट्रंप ने उनके साथ संबंध बनाए और टीवी शो भी दिलाने की बात कही। - चुप रहने के लिए पैसे दिए थे
दरअसल, Stormy Daniels ने ये भी आरोप लगाया था कि ट्रंप ने चुनाव बदनामी न हो इसके लिए उन्हें चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। आरोप है कि ट्रंप ने इसके लिए 1 करोड़ रुपये अवैध तरीके से दिए थे। दरअसल, स्टॉर्मी ने ये सारी बातें एक अमेरिकी मैगजीन को पैसे देकर बता दी थी। मैगजीन पर इसके बाद दबाव बनाया गया और कहानी को छपने नहीं दिया गया। फिर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप की चुनावी टीम ने इस बात को दबाने के लिए स्टॉर्मी को 1 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया था।पैसे देने के लिए अवैध तरीका अपनाया था - ट्रंप ने पैसे देने के लिए अवैध तरीका अपनाया था। ट्रंप ने अपनी कंपनी के रिकॉर्ड में इस भुगतान को किसी वकील को देने की बात दिखाई थी। इसके बाद मैनहट्टन की अदालत ने जांच में पाया कि ट्रंप ने ये चीजें छुपाने के लिए रिकॉर्डों में हेराफेरी की थी। इसी के चलते ट्रंप को मामले में दोषी ठहराया गया और अब उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
- आरोप है कि ट्रंप ने साल 2006 में एक पोर्न स्टार के साथ यौन संबंध बनाए थे। इस बात की चर्चा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब हुई थी। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स इस मामले को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद उन्हें चुप रहने के लिए पैसे दिए गए थे।