
Those who are negligent in organizing the camp will not fare well
रीवा । कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने विकास कार्यों की समीक्षा की। संभागीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी नए वर्ष में ऊर्जा और संवेदनशीलता के साथ विभागीय कार्य करें। नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करें।
जागरूकता अभियान चलाएं
कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 30 दिसम्बर की समीक्षा बैठक में संभाग के प्रमुख निर्माण कार्यों और योजनाओं के संबंध में निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारी इनका पालन सुनिश्चित करें। संयुक्त संचालक नगरीय निवेश मैहर में माँ शारदा लोक निर्माण तथा चित्रकूट में रामलोक निर्माण के संबंध में संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार कराएं। इन दोनों प्रमुख स्थलों के पर्यटन विकास से जुड़े निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएं। संभाग के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाएं। सड़कों पर कचरा फेकने वाले दुकानदारों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें। कचरा गाड़ियों को समय पर मोहल्लों में पहुंचना सुनिश्चित करें। स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।
कड़ी कार्यवाही की जाएगी
कमिश्नर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग में सीधी जिले में सबसे प्रभावी ढंग से जनकल्याण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अन्य जिलों के अधिकारी भी इसका अनुसरण करें। शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक आमजनों को लाभान्वित कराएं। शिविरों के आयोजन में लापरवाही बरतने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। पेंशन प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख को वेतन स्वीकृत नहीं किया जाएगा ।