
balaghat-team-first-in-scout-ana-guide-rally
बालाघाट। जबलपुर के सेंट आ लिसीएश स्कूल गौर में 26 से 30 दिसंबर के मध्य संभागीय स्काउट एंड गाइड रैली का आयोजन किया गया। इस संभाग स्तरीय रैली में संभाग के लगभग 600 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें बालाघाट जिले से 34 स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षक टीम के द्वारा रैली में भाग लिया गया। जबलपुर संभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर कुल 16 प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालाघाट जिले ने सर्वाधिक शील्ड प्राप्त कर रैली में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संभाग आयुक्त शील्ड प्राप्त कर संभाग में भी अपना नाम जमाये रखा। सभी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर टीम लीडर श्री डोलीराम भगत, श्रीमती नीता बोपचे, लक्ष्मी पटले, जंगा भलावी, सुरेंद्र पंद्रे व राजकुमार टेमरे द्वारा रैली के सफल आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाई गई। इस सफलता पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचनालय द्वारा डीईओ बालाघाट श्री एके उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।