
lodhi-samaj-will-close-balaghat-on-31in favor of kankar
बालाघाट(ब्यूरो)। लालबर्रा के मोहगांव की धान खरीदी केंद्र में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और कर्मचारियों के साथ हुए मारपीट का मामला अब नया मोड़ ले लिया है। कंकड़ मुंजारे को शिकायत के आधार पर पुलिस कल ही गिरफ्तार कर ले गयी थी। जमानत नहीं मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया था। अब उनके समर्थन में लोधी समाज आ गया है। वो 31 को बालाघाट बंद का आव्हान किया है।
मुझे खतरे का अंदेशा – अनुभा
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी के बाद उनकी धर्मपत्नी बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शासन और प्रशासन के खिलाफ बयान दिया। उन्होने कहा कि पुलिस भाजपा सरकार के ईशारे पर काम कर रही है। मेरे विधायक होने के बाद भी बिना मुझे सूचित किये पुलिस मेरे घर आकर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर ले गयी। पुलिस की यह कार्रवाई कई संदेह को जन्म देती है। मुझे भी खतरा महसूस होने लगा है।
सरकार का दोहरा किरदार
कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा भाजपा नेता दलित युवती से दुष्कर्म करता है, शिकायत के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता। लेकिन सरकार के इशारे पर मेरे पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि वे किसानों और गरीबों की मदद के लिए वहां गए थे। मैं इस मामले को बड़े नेताओं के पास लेकर जाऊंगी।भाजपा सरकार का दोहरा सियासी किरदार जनता देख रही है।
कंकर जबलपुर जेल भेजे गए
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को जमानत नहीं मिलने पर पहले उन्हें वारासिवनी के उपजेल में उन्हें रखा गया। अगले दिन गोपनीय तरीके से उन्हें जबलपुर जेल भेज दिया गया। इस वजह से पूरा लोधी समाज कंकर मुंजारे के पक्ष में आ गया है। उसने एक बैठक कर लोधी समाज से 31 दिसम्बर को बालाघाट बंद करने का आव्हान किया। साथ ही व्यापारियों से सहयोग की अपील की। उनके समर्थकों का आरोप है कि कंकर मुँजारे की छवि को धूमिल करने के लिये भाजपाई लोग पुलिस के सहारे षड़यंत्र कर रहे हैं।