
Congress will contest delhi elections with five guarantees
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पूर्व प्रधान मंत्री डाॅ मनमोहन सिंह को अभी रूखसत हुए ज्यादा दिन भी नहीं हुए। उनको लेकर राजनीति होने लगी। भाजपा बोली, राहुल नए साल का जश्न मनाने वियतनाम गए। मनमोहन के अस्थि विसर्जन से भी गायब रहे।इस पर कांग्रेस ने कहा, परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की टिप्पणी ने सबका ध्यान खींचा है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने डाॅ मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण कर उसका फायदा उठाया। वहीं कांगें्रस का कहना है कि संघी लोग ध्यान भटकाने की राजनीति बंद करें।
भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को X पर लिखा-
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मालवीय के आरोपों पर कहा-
पवन खेड़ा बोले- परिवार की प्राइवेसी के लिए अस्थि विसर्जन में नहीं गए

अमित मालवीय ने रविवार को आरोप लगाया था कि डॉ. मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में कांग्रेस और गांधी परिवार का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। इस पर पवन खेड़ा ने कहा- परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ।