
ED raids the house of hulas close to chirag
पटना । आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व एमएससी हुलास पांडेय के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है। शुक्रवार को पटना में दो और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर एक साथ छापेमारी हुई है। पटना में आज सुबह ईडी की टीम दानापुर के गोला रोड स्थित एक्सप्रेशन एक्सोटिका के ब्लॉक-ए के फ्लैट नंबर 407 में छापेमारी करने पहुंची।
जमीन के कागजात और कैश बरामद
ईडी की टीम दो गाड़ियों से सुबह लगभग 6.30 बजे यहां पहुंची थी। ईडी की टीम ने यहां से बड़े पैमाने पर जमीन के कागजात और कैश बरामद किए हैं। बंद कमरे में वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। हुलास पांडे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक सुनील पांडे के भाई हैं। सुनील पांडे की गिनती बिहार के बहुबलियों में होती है। सुनील पांडे के बेटे प्रशांत पांडेय उपचुनाव में तरारी से बीजेपी के विधायक बने हैं। हुलास पांडेय ने अपने भतीजे को जीत दिलाने के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था। लोजपा (आर) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबियों में हुलास पांडेय की गिनती होती है।
मुखिया हत्याकांड में खारिज हुई थी चार्जशीट
बिहार के चर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में भी हुलास पांडेय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने पिछले साल 18 दिसंबर को एलजेपी(आर) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इस मामले में आरा के एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने सीबीआई की चार्जशीट को खारिज कर दिया। इससे हुलास पांडेय को राहत मिली थी।