
32 gram panchayat of balaghat got bulilding
बालाघाट। जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया उनके और उनके सदस्यों के सतत प्रयास से बालाघाट जिले के विभिन्न स्थानों पर 32 नवीन ग्राम पंचायत भवन स्वीकृत किये गये है। 1199.68 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। अध्यक्ष सरस्वार ने ग्रामीण और पंचायत विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल का इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये आभार प्रदान किया है।
स्वीकृत 32 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत भवनों की लागत 3749 लाख निर्धारित की गई है। लाभन्वित होने वाली ग्राम पंचायत चाकाहेटी, धनकोषा, कुडवा सभी कटंगी, सारद, देवगांव किरनापुर, भानपुर, मोहगांव घाटए मोहाडी, चिखला बांधए गुनई, लावनी खैरलांजी, भीडी, जगनटोला, टिकरिया परसवाडा, करेली, परसमऊ, मेंढकी, दलदला, बैहर,पाथरगांव, ककोडी, मिरिया, देवलगांव, बोथली, भुरसाडोंगरी, कौशेला, कोचेवाही, सिहारी, सर्रा, कनसुली, रमपुरा, साडरा लांजी,बोटेझरी वारासिवनी है।
अध्यक्ष सरस्वार ने कहा कि नवीन ग्राम पंचायतों के निर्माण से ग्रामीण जन को अनेक तरह की सुविधायें व लाभ की प्राप्ति होगी। भवन के अभाव व भवन के खराब होने के कारण जो परेशानिया जनता के लिये आ रही थी वह भी समाप्त होगी।