
Paddy will not be purchased for 3 days
बालाघाट । कलेक्टर मृणाल मीना ने सोमवार को देर शाम धान उपार्जन के सम्बंध में सम्बधित अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने डीएम नान डीएस कतारे को निर्देश दिए है कि 2 दिनों के भीतर अनुबंद से शेष बचे मिलर्स के साथ अनुबंद करे। साथ ही 3 दिनों में जब खरीदी बन्द रहें उन दिनों में परिवहन के बैकलॉग बचे धान का परिवहन शीघ्रता से करने पर जोर दे। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल ने बताया कि क्रिसमस 25 दिसम्बर और शनिवार व रविवार को खरीदी का कार्य बंद रहेगा।
प्रतिदिन 40 से 50 हजार मेट्रिक टन धान का परिवहन
कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि मिलर्स द्वारा प्रतिदिन 50 हजार एमटी धान परिवहन करने की स्थिति में आये। यही हमारा लक्ष्य रखें अन्यथा बहुत परेशानियां आगे आ सकती है। जबकि परिवहन कर्ता द्वारा प्रतिदिन 40 से 50 हजार मेट्रिक टन धान का परिवहन किया जाना सुनिश्चित करे। इसके अलावा उन्होंने खरीदी मात्रा के विरुद्ध जल्द से जल्दी स्वीकृति पत्रक तैयार करे। बैठक में खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती बघेल, श्री नान के माली, एमआईसी के ठाकरे एवं उपायुक्त उपस्थित रहे।
जिले में अब तक धान खरीदी
जिले में अब तक 2 लाख 17 हजार एमटी धान खरीदी की गई है। जिसमें 99165 एमटी धान परिवहन किया गया है। इसमें 26940 एमटी मिलर्स द्वारा परिवहन किया गया है। सोमवार को परिवहन क्षमता में वृद्धि हुई है। आज के दिन में 10 हजार एमटी से अधिक मात्रा परिवहन की गई है। जबकि जिले में अब तक 94279 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है। वही 5 करोड़ 62 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।