
226 missing women found
बालाघाट। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निदेर्शानुसार प्रदेश व्यापी अभियान के तहत बालाघाट पुलिस ने सक्रिय कार्यवाही कर जिले के थानों में पंजीबद्ध पुराने 226 प्रकरणों में गुम हुई महिलाओं को ढूंढ निकाला है। एसपी नगेंद्र सिंह द्वारा जिले में महिला गुमइंसान प्रकरणों में शीघ्रता से जांच कर गुम महिलाओं को दस्तयाब करने हेतु प्रत्येक थानों में टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किए गये थे। जहां प्रत्येक थाना स्तर मेंजांच टीम गठित कर 226 महिला गुमइंसान प्रकरणों में गंभीरता से जांच कर इन्हे दस्तयाब किया गया है।
अभियान के दौरान अधिकतर प्रकरणों में बालिग बालिकाओं ने शादी कर बाहर के जिलों नागपुर, मुंबई, गुजरात, दिल्ली एवं अन्य स्थानों मे काम-काज कर रही थी जिनके माता पिता ने ढूंढने का प्रयास कर स्थानीय थानो मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्शानुसार, पुराने प्रकरणों मे जांच के दौरान पुलिस ने नये सिरे से गुम महिला के करीबी, रिस्तेदार, दोस्त, पडोसी एवं अन्य लोगो से गहनता से पूछताछ कर कड़ी से कडी जोडी और महिलाओं को हजारों किलोमीटर की यात्रा कर दस्तयाब कर परिजनों से मिलवाया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। बालाघाट जिले में वारासिवनी अनुविभाग के थानों ने सर्वाधिक 100 जिनमे खैरलांजी ने 31, रामपायली 30 लालबर्रा 20, वारासिवनी- 19 दस्तयाबी की है तथा तिरोडी- 30, किरनापुर-18 एवं थाना बहेला एवं हट्टा 10 ने सर्वाधिक दस्तयाबियां की है।