
Negligence in road construction
बालाघाट। लाटरी पंचायत के हर्राटोला से कुर्रेझोड़ी तक करीब साढ़े 03 मीटर दूरी सड़क और पुल पुलियो का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन कुछ स्थानों पर डामरीकरण का कार्य नही हो पाया है। यह मार्ग काफी विवादित रहा है, जहां वर्ष 2018 को ठेकेदार संजय अग्रवाल को वर्क आर्डर जारी हुआ था, जो काफी जद्दोजेहद के बाद पूरा हो पाया है। 01 करोड़ 08 लाख रुपये की लागत से बने इस मार्ग से अब कुर्रेझोड़ी और कटंगटोला के लोगो के आवागमन करने में आसानी होगी।
डामरीकरण का कार्य छोड़ दिया
नक्सल प्रभावित कुर्रेझोड़ी के ग्रामीणो की काफी लंबे समय से मांग थी कि इस मार्ग का निर्माण किया जाये। जहां आईएपी योजना की राशी से प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास विभाग के द्धारा निर्माण कार्य करवाया गया है। कुर्रेझोड़ी गांव सोनगुड्डा पंचायत से करीब है, जो बैहर जनपद की लातरी पंचायत में आता है। इस गांव में आगनवाड़ी और प्राथमिक शाला संचालित है। विगत दिनों हमारी टीम ने इस मार्ग का अवलोकन किया था, लेकिन निरीक्षण के दौरान कई विसंगतिया देखने मिली। जहां कई जगह पर छोटे छोटे पुल-पुलियें है, लेकिन ठेकेदार द्वारा उन स्थानो पर डामरीकरण का कार्य छोड़ दिया गया है। इसके अलावा कटंगटोला के समीप करीब 300 मीटर तक डामरीकरण का कार्य ही नही हुआ है, सिर्फ गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया है। इसी से लगे जालदा से माडी मार्ग का कार्य भी ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा किया गया है, लेकिन वह भी अधूरा पड़ा है।