
Government is failing to provide emploment to youth
बालाघाट। भोपाल में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने बेरोजगारी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस की बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे भी अन्य विधायकों की तरह चाय की प्याली और केतली लेकर पहुंची और सरकार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकामी को लेकर प्रदर्शन किया गया।
लगातार बेरोजगारी बढ़ रही
इस दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में लगातार बेरोजगारी बढ़ते जा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और वे नौकरी की तलाश में वह भटक रहे हैं। शासन द्वारा युवाओं को ना ही तो नौकरी दी जा रही है और ना ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। बल्कि युवाओं को चाय और पकोड़े तलने के लिए छोड़ दिया जा रहा है. विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि बीजेपी की सरकार जुमलों की सरकार है। जिन्हें किसी भी क्षेत्र में लोगों के जनजीवन से कोई सरकार नहीं है। तमाम वर्ग इस सरकार के कार्यकाल में हतोत्साहित, पीड़ित, व परेशान है। हमारे युवा बेरोजगारों को रोजगार के अभाव में दर-दर भटकना पड़ रहा है। वह पढ़े लिखे होने के बावजूद या तो अपने घर पर मौजूद है या फिर चाय बेचने के लिए मजबूर है। सरकार के पास युवाओं को रोजगार देने के लिए ना ही तो कोई नीति है और ना ही कोई उपाय है और ना ही सरकारी नौकरी दी जा रही है। इस सरकार से जनहित में कोई अपेक्षा नहीं की जा सकती है।