
Ban on beef in assam
@ देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
# असम सरकार ने गोमांस (बीफ) पर बैन लगा दिया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। सीएम ने बताया कि यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। अब राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस नहीं परोसा जा सकेगा।
$ ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने पहुंच रहे राकेश टिकैत को पुलिस प्रशासन ने अलीगढ़ के टप्पल पर रोक लिया। इसके बाद पंचायत से किसानों ने ऐलान किया कि अगर 1 घंटे में राकेश को नहीं छोड़ा तो आंदोलन होगा। किसानों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने राकेश टिकैत को छोड़ दिया। राकेश टिकैत वहां से भागते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। पुलिस पीछे-पीछे दौड़ती रही। पुलिस को डर था कि टिकैत हाईवे पर न बैठ जाएं। हालांकि, वह से गाड़ी से ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए।
@ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच पुलिस ने यह कार्रवाई साल 2023 के जबरन वसूली मामले में की है। उन्हें पूछताछ के लिए पहले हिरासत में लिया गया था। शनिवार को ही भाजपा ने उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। भाजपा का कहना है कि नरेश का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। वो हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं।
$ भोपाल में बुधवार को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन हुआ। भारत माता चौराहा पर दोपहर 2 बजे से लोग एकत्रित हुए। इसके बाद 2 किमी लंबी रैली में एक लाख से अधिक लोग नारेबाजी करते हुए रोशनपुरा चौराहे पहुंचे। यहां कमिश्नर संजीव सिंह और जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंप कर रैली का समापन किया गया।
@ मप्र की 6 महिला जजों की बरखास्तगी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जजों की बरखास्तगी के लिए इस्तेमाल किए गए मापदंडों की आलोचना करते हुए सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि,अगर पुरुष मासिक धर्म का अनुभव करते तो वे स्थिति को समझते। जून 2023 में का मामला है।
$ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर और कोंडागांव जिले से DRG और BSF की टीम को नक्सलियों के कोर इलाके में भेजा गया था। दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी. ने की है।
@ बिलासपुर के बार सहित होटलों में मध्यप्रदेश की शराब खपाई जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने होटल प्रेटिशियन में दबिश देकर 4 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जिसे वैवाहिक आयोजन में परोसी जा रही थी। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
$ वाराणसी में ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) ने फांसी लगा ली। कर्जदारों की धमकी और तानों से वह डिप्रेशन में आ गया था। खुद को कमरे में बंद कर पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर उसने सुसाइड किया। बुधवार को कमरा दोपहर तक नहीं खुलने पर मकान मालिक ने खटखटाया तो दरवाजा बंद मिला। खिड़की से देखा तो शव बेड पर फंदे से लटक रहा था।
@ संभल हिंसा के आरोपियों से जेल में सपा नेताओं से मुलाकात कराने के मामले में शासन ने मुरादाबाद के जेलर विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया। जबकि सीनियर जेल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इस मामले में सफाई दी।
$ टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी और ऑफ इंडिया (TRAI) के नाम पर लोगों के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं। साइबर अपराधी प्रोफेशन तरीके से बातचीत कर लोगों को फंसा रहे हैं और पैसों की डिमांड कर रहे है। पटना के लोदीपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग को ऐसा ही कॉल आया। इसके बाद शातिरों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फिर उनके खाते से 43 लाख रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट से मंगवा लिए।
@ NCB ने राजस्थान में 4.30 करोड़ की गांजे की खेप मंगाने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। इस खेप को ओडिशा से जोधपुर पहुंचाने के लिए तस्कर ने 3 आरोपियों से 8 लाख में डील की थी। ओडिशा से नशे की खेप लेकर आ रही पिकअप को काले रंग की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट करते हुए चलती थी। वह इस नशे को जोधपुर के बड़े कॉलेजों और युवाओं को सप्लाई करने वाला था। NCB के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया- NCB इस मामले में पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 3 दिसंबर की रात NCB के हाथ लगा सरगना मेहाराम बिश्नोई करवड़ थाना क्षेत्र, विनायपुरा का निवासी है।