
Chief minister will give a gift of rs 5175 crore to mauganj
भोपाल। आप अपने आप को सबसे बेहतर ड्राइवर मानते हैं तो मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव का ड्राइवर बन सकते हैं। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव को एक कुशल,अनुभवी और समझदार ड्राइवर की जरूरत है। जिसकी सूचना हर जिले के पुलिस अधीक्षकों को दी गयी है। यदि आप को लगता है कि आप मुख्यमंत्री की गाड़ी का ड्राइवर बनने की योग्यता रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सुरक्षा काफिले के लिए कुशल ड्राइवरों की तलाश जारी है। क्योंकि मौजूदा ड्राइवरों की कमी हो गई है, इसलिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अनुभवी ड्राइवरों की जानकारी भेजने का आदेश दिया है।
ये क्वालिटी ड्राइवर में हो
ड्राइवर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात गाड़ियों को चलाएंगे, जिनमें हमेशा वीवीआईपी और उनके स्टाफ मौजूद रहते हैं। चयनित ड्राइवरों की उम्र 45 साल या उससे कम होनी चाहिए, उन्हें डीएंडएम कोर्स किया होना ज़रूरी है, और ड्राइविंग का अच्छा अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को वाहन चलाने का काफी अनुभव होना चाहिए। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि चयनित ड्राइवर को पहले बड़ी सजा न मिली हो।
ड्राइवर का अनुभवी होना जरूरी
मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक अहम ज़िम्मेदारी है। हालांकि, मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले में कुशल ड्राइवरों की कमी के कारण, पुलिस मुख्यालय पूरे प्रदेश में ड्राइवरों की तलाश कर रहा है। सभी एसपी को पत्र लिखकर योग्य ड्राइवरों की जानकारी भेजने को कहा गया है। किसी भी मुख्यमंत्री के काफिले के लिए हमेशा ऐसे ड्राइवर चुने जाते हैं जिनका गाड़ियों पर अच्छा नियंत्रण हो। क्योंकि मुख्यमंत्री के लगातार बदलते कार्यक्रम के चलते उनका काफिला अक्सर तेज गति से चलता है। इसलिए ड्राइवर का कुशल और अनुभवी होना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनाती से पहले, ड्राइवर का वाहन चलाने का परीक्षण भी लिया जाएगा। यह परीक्षण उनकी ड्राइविंग कौशल और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की क्षमता का आकलन करने के लिए होगा। इसके बाद सुनिश्चित किया जाएगा कि उसे चुना जाना चाहिए या नहीं।