
Sri lanka bowled out south africa for 191 runs
डरबन । साउट अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। टीम 49.4 ओवर पर 191 रन बनाकर आउट हो गयी। टेम्बा बावुमा 70 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा केशव महाराज ने 24 रन ही बना पाए। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने गुरुवार (28 नवंबर) को पहले गेंदबाजी का फैसला किया। धनंजय डी सिल्वा के फैसले को सही साबित करते श्रीलंकाई गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 7 विकेट 117 रन पर गिरा दिया। ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका की टीम घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ अपने सबसे कम स्कोर 128 रन से पहले आउट हो जाएगी, लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रोटियाज टीम की लाज बचा ली।
मैदान पर वापसी
बावुमा ने 70 रन की पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर मेजबानों को 200 के करीब पहुंचाया। साउथ अफ्रीका के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। टीम 49.4 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई। टेम्बा बावुमा 70 रन बनाकर आउट हुए। उनके आलाव केशव महाराज ने 24 रन बाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 16, कगिसो रबाडा ने 15 और मार्को यानसेन ने 13 रन बनाए। एडेन मार्कराम, काइल वेरने और वियान मुल्डर 9-9 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी जोर्जी और डेविड बेडिंगघम 4-4 न बनाकर आउट हुए। गेराल्ड कोएट्जी ने 1 रन बनाए। श्रीलंका के लिए आसिथा फर्नांडो और लहिरू कुमारा ने 3-3 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो ने और प्रभात जयसूर्या ने 2-2 विकेट लिए। बावुमा ने कोहनी की चोट से 2 महीने बाद मैदान पर वापसी की 22वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा।