
Economic inequality ,social justice againist modi government
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गौतम अडानी के खिलाफ कार्रवाई न करने पर मोदी सरकार की आलोचना की है। राहुल ने कहा कि कायदे से गौतम अडानी कोें गिरफ्तार कर जेल में डालना चाहिए। लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है। सैकड़ों लोगों को छोटे छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है। गौतम अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है। अडानी के खिलाफ अमेरिकी अधिकारियों ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? वे आरोपों से इनकार देंगे।
खबरों में कोई सच्चाई नहीं
एक तरफ नेता प्रतिपक्ष अडानी पर आरोप लगा रहे हैं हीं दूसरी ओर अडानी समूह की ओर से बुधवार को जारी बयान में दावा किया गया गया कि अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट FCPA के तहत आरोप लगाए जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। और गौतम अडानी उनके भतीजे सागर अडानी, विनीत जैन पर US DOG के अभियोग या US SEC की सिविल शिकायत में निर्धारित मुकदमों में FCA के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं है। इससे पहले सोमवार अडानी समूह ने रिश्वतखोरी के आरोपों को आधारहीन बताया था।
खबर पूरी तरह गलत
AGEL की तरफ से स्टाक एक्सचेंज फाइलिंग में बुधवार को कहा गया था कि गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन पर कोई आरोप नहीं है। बल्कि अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अभियोग में केवलAzure और CDPQ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया है। और अडानी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ घूसखोरी व भ्रष्टाचार के आरोपों पर मीडिया हाउसेज द्वारा चलाई जा रही खबर गलत है। पिछले करीब तीन दिन से गौतम अडानी उनके भतीजे सागर अडानी और सीनियर डायरेक्टर विनीत जैन पर अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट के तहत घूसखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिन्हें कंपनी ने पूरी तरह खारिज कर दिया है।
प्रोजेक्ट के लिए रिश्वती दी
न्यूयार्क की एक फेडरल कोर्ट में सुनाई के दौरान अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी पर US में एक सोलर एनर्जी कान्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारीय अधिकारियों पर 265 मिलियन डालर यकरीब 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इसके अलावा US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप भी हैं। इन आरोपों में कहा गया है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और Azure Power Global को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत तरीके से यूएस में भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी गई।
सभी आरोप झूठे एवं निराधार
अडानी पर आरोप हैं कि रिश्वत वाबी बात अमेरिकी कंपनी यानी Azure Power Global से छिपा कर रखी गई। इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए कंपनी को 20 साल में दो अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा होने का अनुमान था और इसका फायदा लेने के लिए झूठे दावे करके लोन और बॉन्ड्स जुटाए गए। हलांकिए आरोपों के तुरंत बाद अडानी समूह ने इन सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया था।