
oplus_1024
रीवा। रीवा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ बी.के. अग्रवाल ने कहा कि काॅलेज की हीरक जयंती के अवसर पर 400 से अधिक पुराने छात्र जो इस काॅलेज से पढ़कर निकले हैं। आज विभिन्न कंपिनियों में जाॅब कर रहे हैं या फिर रिटायर हो गए है। वो सभी अपने अनुभव साझा करेंगे नये विद्यार्थियों के साथ। उन्हें बताएंगे कि किस तरह वो अपने आप को मार्केट के अनुरूप तैयार करें। उन्हें मार्केट के अनुरूप तकनीक विकसित करने का तरीके बताएंगे। हीरक जयंती समारोह में महाविद्यालय की अधोसंरचना के साथ ही छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के रास्ते और सुझाव की जानकारी मिलेगी। अब रीवा इंजीनियरिंग काॅलेज से पढ़कर निकलने वालों को पीजी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
स्कील डेवलमेंट
रीवा इजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ बी.के.अग्रवाल पत्रकारवार्ता में यह बात कही। उन्हांेनेे कहा कि अब यहां के छात्रों को इंजीनियरिंगे में पी.जी. करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए कि यहां मैक्निकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल में पी.जी.की व्यवस्था हो गयी है। रीवा इजीनियरिंग काॅलेज में इस बार 390 सीटें भर गयी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सन् 2027 तक रीवा इंजीनियरिंग काॅलेज में स्कील डेवलमेंट की सारी व्यवस्था हो जाएगी। बाहर की कंपनियां यहां अधिक से अधिक आने लगेंगी। रेगुलर 10-12 प्रोफेसर हैं। अतिथि विद्वान से सारे ब्रांच के प्रोफेसरों की नियुक्ति हो गयी है। छात्रों को तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए अलग से ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्य अतिथि मंगू भाई होंगे
रीवा इंजीनियरिंग कालेज रीवा जिसे पूर्व मे शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के नाम से जाना जाता था।अपनी स्थापना के 60 वर्ष की गरिमामई यात्रा पूर्ण करने के उपलक्ष्य मे भव्य हीरक जयंती समारोह का आयोजन रीवा इंजीनियरिंग कालेज ग्लोबल एल्युमनी एसोसिएसन एवं आरईसी रीवा द्वारा तीन दिवसीय 8,9,10 नवम्बर को आयोजित किया गया है। रीवा इंजीनियरिंग कालेज की हीरक जयंती के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे।
पार्क की आधारशिला
हीरक जयंती वर्ष मे ग्लोबल एल्युमनी एसोसिएसन द्वारा विभिन्न संरचनात्मक कार्य जैसे हीरक जंयती द्वार की जीर्णोद्धार थियेटर का निर्माण ,सेल्फी प्वाइंट, आरईसी फेस का निर्माण मुख्य द्वार का चौडीकरण एवं नवीकरण का कार्य पूर्ण किए गए। जीरो कार्बन सह टेक्नालाजी 02 पार्क की आधारशिला उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा आठ नवम्बर को रखी जायेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
हीरक जयंती समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदरजीत सिंह परमार एवं फाउंडर एमडी ब्रम्होस एयरो स्पेस ए. एस. पिल्लई की उपस्थित में नौ नवम्बर को उद्घाटन समारोह होगा। हीरक जयंती समारोह में टेकफेस्ट एवं एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण एल्युमनी द्वारा किया जायेगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तकनीकी संवाद तथा तकनीकी व्याख्यान माला का होगा आयोजन।
कैम्पस सलेक्शन
प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा एल्युमनी एसोसिएसन के साथ मिलकर कालेज एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। भविष्य में भी प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा छात्रों के लिए तकनीकी रूप से विकास का कार्य किया जाता रहेगा। अल्ट्राटेक कंपनी ने अत्याधुनिक कांक्रीट लेबोरेटरी का निर्माण किया गया जो कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। कैंपस सलेक्शन के प्रयास किये जायेंगे।
एल्युमिनि से अपील
ग्लोबल एल्युमिनि एसोसिएसन के अध्यक्ष आर.एस. शर्मा महासचिव सिध्दार्थ सिंह एवं रीवा इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य बी.के.अग्रवाल ने सभी एल्युमिनि से अपील की हैं कि सभी भूतपूर्व छात्र हीरक जयंती समारोह में सम्मिलित होकर समारोह को भव्य बनाए। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से एस पी तिवारी विनोद सिंह, दलजीत सिंह, विनय श्रीवास्तव, रवि माहेश्वरी अनुज प्रताप सिंह, डाॅ दया शंकर पाण्डेय, आदित्य सिंह,संदीप केसरवानी,राजेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।