
Many scams in balaghat municipality-congres
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो)।बालाघाट नगरपालिका में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां लाखों रुपए का डीजल घोटाला हुआ है। सिर्फ डीजल ही नहीं, रिक्शा कचरा खरीदी, कचरा वाहन, जल आवर्धन योजना, पीएम आवास योजना और सामग्री खरीदी जैसे मामलों में भी घोटाले हुए हैं।शनिवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे और विधायक प्रतिनिधि शफकत खान ने कहा कि नगरपालिका में कई तरह के भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।सत्ता पक्ष के दबाव में शासन प्रशासन जांच नहीं कर रहा है।
सत्ता पक्ष नहीं होने दे रहा जांच
नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे ने बताया कि डीजल घोटाले की जांच EOW कर रही है। इसकी जानकारी कलेक्टर को भी दी गई है। कलेक्टर ने जांच का भरोसा तो दिलाया, लेकिन सत्तापक्ष के दबाव में जांच लटक गई है।विधायक प्रतिनिधि शफकत खान ने कहा कि सिर्फ डीजल ही नहीं, रिक्शा कचरा खरीदी, कचरा वाहन, जल आवर्धन योजना, पीएम आवास योजना और सामग्री खरीदी जैसे मामलों में भी घोटाले हुए हैं। जबलपुर के संयुक्त संचालक ने इन मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है।
पूर्व सांसद मुंजारे ने उठाए सवाल
पूर्व सांसद मुंजारे ने नेता प्रतिपक्ष पर ही सवाल उठा दिए और उन्हें सत्तापक्ष का दलाल बताया। इस पर लिल्हारे ने जवाब देते हुए कहा कि अगर एक भी दलाली का मामला साबित हो जाए, तो वे खुद जेल जाने को तैयार हैं।लिल्हारे ने यह भी बताया कि नगर में स्विमिंग पूल और मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन होने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्षद आंदोलन करेंगे।