
Passenger bus overturned due to driver negligence in rewa
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्य प्रदेश रीवा जिले के चोरहटा में कुल्लू मोड़ के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही भारत ट्रेवल्स की बस बेकाबू होकर पलट गई।यह हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ। बस में 25 यात्री सवार थे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। न ही कोई जन हानि हुई।वहीं मौके से बस ड्राइवर फरार हो गया है।
कोई जन हाॅनि नहीं
चोरहटा कुल्लू मोड़ पर तेज रफ्तार से जा रही यात्री बस पलट गयी। यह हादसा सुबह नौ दस बजे के करीब हुआ। इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। घायलों को संजय गाॅधी अस्पताल पहुंचाया गया है। संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। केवल दो घायलों को एहतियातन ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
बस चालक की लापरवाही
बस में सवार यात्रियों के मुताकिब भारत ट्रेवल्स की यह बस सेमरिया से रीवा की ओर जा रही थी। चालक बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। यात्रियों ने कई बार उसे धीमा चलाने और सतर्क रहने की सलाह दी,लेकिन उसने अनसुना कर दिया। महिला यात्री राजेश ने बताया कि चालक बस चलाते समय पीछे बैठी एक लड़की से मुड़ मुड़ कर बातचीत करता था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
रेस्क्यू कर निकाले गये यात्री
बस पलटते ही अंदर चीख पुकार मचने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और यात्रियों को बाहर निकाला। घायल यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।