
3 year old water tank fell,fir against contractor rai singh
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट जनपद पंचायत लांजी की ग्राम पंचायत थानेगांव में गुरुवार शाम को जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी गिर गई। टंकी के पास बने उपस्वास्थ्य केंद्र का 29 अगस्त को किया गया।। देर शाम का समय होने के कारण घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा नुकसान टल गया। टंकी का निर्माण करने वाले ठेकेदार मे. रायसिंह एंड कंपनी के प्रोपराइटर दिलीप पटेल के विरुद्ध लांजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
23 लाख में बनी थी पानी टंकी
जल जीवन मिशन के तहत पीएचई विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी भरभराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान नीचे कोई नहीं था, वरना बड़ी जनहानी भी हो सकती थी। बड़ी बात यह है कि पानी टंकी के नीचे उपस्वास्थ केंद्र का निर्माण किया गया है। जिसका 29 अगस्त को लोकार्पण किया गया। लेकिन लोकार्पण के पहले ही पानी टंकी धाराशाही हो गई और अप्रिय घटना टल गई। लेकिन गारंटी अवधि के पूर्व ही महज 03 साल मे टंकी जमीदोज हो गईए जिसमे बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ हैए जिसे लेकर ग्रामीण आरोप भी लगा रहे है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में लगभग 12 लाख 83 हजार की लागत से टंकी का निर्माण रायसिंह एंड कम्पनी के द्वारा किया गया था।
ठेकेदार के खिलाफ FIR
ग्राम थानेगांव की योजना के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय टंकी के ढहने के मामले को कलेक्टर मृणाल मीना ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। टंकी निर्माण में किए गए गुणवत्ताहीन कार्य की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। टंकी का निर्माण करने वाले ठेकेदार मे. रायसिंह एंड कंपनी के प्रोपराइटर दिलीप पटेल के विरुद्ध लांजी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस टंकी के निर्माण का सुपरविजन करने वाले एवं निर्माण कार्य में मार्गदर्शन देने वाले उपयंत्री बीएल उद्दे ने अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता को उपयंत्री श्री उद्दे के निलंबन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएल उईके ने बताया कि पालिटेक्निक कालेज के प्राचार्य को टंकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम थानेगांव में नल जल योजना की उच्च स्तरीय टंकी निर्माण के लिए मे. रायसिंह एंड कंपनी को टेंडर के अनुसार 16 लाख 08 हजार रुपए का भुगतान किया जाना है और इसमें से अधिकांश राशि का भुगतान कर दिया गया है।
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने विभाग के सब इंजीनियर, एसडीओ और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर से सभी संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही वे मुख्यमंत्री से मिलकर जिले में बनी सभी पानी की टंकियों की जांच करवाने की मांग करेंगे।रायसिंग एंड कंपनी की ओर से निर्मित इस टंकी के संबंध में ग्राम पंचायत की सरपंच सरिता अमित घोंघडे और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह भ्रष्टाचार का मामला है।