
Tiger ate elderly who has gone to bamboo
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। दक्षिण वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कटंगी और वारासिवनी की सीमा से लगे नगझर सिरपुर के जंगल में बीते दिनों बांस काटने गए सात लोगों में से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग मंगरूलाल सर्राटी को टाइगर जिंदा खा गया।जबकि अन्य लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।गांव में पहुंचकर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को सूचना दी।
बांस काटने जंगल गये हुए थे
यह घटना दक्षिण वनमंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरपुर की है। जहां सिरपुर नगझर निवासी बुजुर्ग मंगरूलाल सर्राटे उम्र 65 वर्ष पर बीते गुरुवार को बाघ ने जिंदा खा गया। कुछ ग्रामीण अपने निजी उपयोग के लिये बांस काटने जंगल गये हुए थे। जहां वे लोग कुछ दूरी पर अलग अलग होकर अपने लिये बांस काट रहे थे। लेकिन इस दौरान ही बाघ ने मंगरूलाल पर हमला कर दिया। इस तरह की यह तीसरी घटना है। परंतु ग्रामीण जंगल की ओर जाने से खुद को नही रोक पा रहे है।
हमले की तीसरी जानलेवा घटना
65 वर्षीय बुजुर्ग का धड़ और एक पैर अलग-अलग मिला। बाघ ने उसके कमर के नीचे का पूरा हिस्सा नोच खाया। वह अपने 7 और साथियों के साथ जंगल गया था। हमले के बाद बाकी साथी जान बचाकर भाग गए। शुक्रवार को बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला। यह कटंगी वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले की तीसरी जानलेवा घटना है।
बांस काटने गए थे जंगल
पुलिस के अनुसार, सिरपुर निवासी मंगरूलाल सर्राटी (65) गुरुवार को गांव के सात अन्य लोगों के साथ घरेलू उपयोग के लिए बांस काटने जंगल गए थे। शुक्रवार को कटंगी और वारासिवनी वनपरिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। जहां मृतक का शव पाया गया। जिसके शरीर का कमर वाला हिस्सा को बाघ ने आधा खा लिया था। एक पैर का हिस्सा भी शव से कुछ दूर पड़ा मिला। बहरहाल वन अमले ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।