
Five robbers were caught ,goods worth 15 lakh recovered
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के संभागीय मुख्यालय रीवा में जनवरी से अगस्त तक में अपने साथियों के साथ मिलकर अब तक 26 लूट की वारदात को अंजाम देने वाला लूटेरा रमजान खान निवासी बैकुठपुर को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। लूट में शामिल पांच अरोपियों को करीब 15 लाख के माल सहित गिरफ्तार किया गया। रमजान रहता बैकुंठपुर में है,लेकिन वारदात रीवा में ज्यादा किया। रीवा में लगातार लूट की छह वारदात होने के बाद पुलिस पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले की तह तक जाने के लिए आई जी गौरव राजपूत और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एक सुनियोजित रणनीति बनाई और अपराधी पकड़े गए।
आईजी ने ने कहा
आईजी गौरव राजपूत ने शुक्रवार शाम प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ महीनों से बैग लूट की घटनाएं सामने आ रही थीं लेकिन पिछले एक हफ्ते में अचानक इन वारदातों की संख्या तेजी से बढ़ गई। सभी वारदात का तरीका लगभग एक सा था। इससे यह बात समझ में आ गयी कि लूट की वारदात करने वाला एक ही गिरोह के आदमी हैं।
रीवा पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई। पुलिस टीम ने लगातार लुटेरों की गतिविधियों पर नजर रखी और उनके आनेदृजाने के रास्तों की जानकारी जुटाई। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें पकड़ लिया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
आई जी गौरव राजपूत ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को आरोपियों ने चोरहटा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद जिले भर में नाकाबंदी की गई।नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक स्कूटी से घूम रहा है। जिसका हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मिलता,जुलता है। उसका पीछा कर उसे नौबस्ता रोड स्थित ग्राम कौआढान के पास पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रमजान खान निवासी बैकुण्ठपुर बताया। रमजान ने खुद बताया कि वह जनवरी से अब तक अपने साथियों के साथ 26 लूट की वारदातें कर चुका है। इनमें सिविल लाइन थाने में 9 विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 4 गुढ़ में 6 चोरहटा में 4 और समान मनगवां और रायपुर कर्चुलियान थानों में 1-1 वारदात शामिल हैं। पुलिस ने शुक्रवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन सभी ने अपना जुर्म कुबूल लिया। 5 में से 1 आरोपी की टांग टूटी हुई थी। कोर्ट में ले जाते समय आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहा था। संभवतः पूछताछ में पुलिस की पिटाई में उसकी टांग टूटी हो।
लूट के सामान बरामद
पुलिस ने रमजान के पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। उसके साथियों पंकज साकेत, सचिन सोनी,जो लूट का माल खरीदता था, और भाई मो. सलीम खान माल छुपाने में मदद करता था,उसेे भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरोह के एक अन्य साथी राजेश साकेत को सिविल लाइन थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा है।
पकड़े गये आरोपी
1.मो रमजान खान पिता अब्दुल खलील खान उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड कमांक 11 बैकुण्ठपुर जिला रीवा .2.सलीम खान पिता अब्दुल खलील खान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 बैकुण्ठपुर जिला रीवा.3. पंकज साकेत उर्फ छोटू पिता रामनिधि साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रेरूआ खुर्द थाना गुढ जिला रीवा.4.सचिन सोनी पिता स्व० राजकुमार सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मनगवां बस्ती थाना मनगवां जिला रीवा .5. राजेश साकेत पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 27 वर्ष निवासी खुटेही मस्जिद के पास अंगूरी विल्डिंग के पास किराए का मकान थाना विश्वविद्यालय रीवा।
आरोपियों के पास से जब्त सामान
1. लगभग 12 तोला सोने के जेवरात मंगलसूत्र, सोने की चैन, कंगन, बाली झुमके, अंगूठी, नथ, कान के फूल, लाकेट आदि बरामद किए गए हैं।जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रूपए हैं। 2. चांदी के जेवरात में लगभग 350 ग्राम पायल, पैजेहर, करधन, बिछिया, अंगूठी आदि भी बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रूपए है। 3. पल्सर मोटर साइकल नीले काले रंग कीए जिसकी कीमती लगभग 1 लाख रुपए है और एक स्कूटी जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपए है। जब्त किए गए कुल सामान की कीमत 14 लाख 30 हजार रूपए है।