
Where are girl going
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में कटनी जिले की अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद राज्य की दो और युवतियां भी रहस्यमयी तरीके लापता हो गई हैं। हालांकि अर्चना तिवारी तो अपने परिवार के साथ हैं जो गायब होने के 13 दिन बाद मिल गई थीं। अब रायसेन जिले की निकिता लोधी भी रहस्यमयी ढंग लापता हो गई हैं।वहीं इंदौर की श्रद्धा तिवारी भी 5 दिन से लापता हैं।इन युवतियों का कुछ पता नहीं चला है। दोनों जिलों की पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।
रायसेन की निकिता का पता नहीं
रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी निकिता लोधी 18 वर्ष की हैं। वह 18 अगस्त को कालेज की फीस जमा करने घर से निकली थी, लेकिन तब से लौटी नहीं है।परिजनों ने रिश्तेदारों और जान.पहचान वालों के यहां तलाश की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 19 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।अब तक 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन निकिता का कोई पता नहीं चल सका है।परिजन भोपाल और आसपास के शहरों में चप्पा.चप्पा छान रहे हैं।पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल खंगाल रही है।
पंजाब और हैदराबाद में मिली लोकेशन
परिजनों के अनुसार पुलिस ने निकिता की लोकेशन कभी पंजाब तो कभी हैदराबाद बताई है। इससे उनकी चिंता और भी बढ़ गई है। परिजन अब प्रदेश के डीजीपी और मुख्यमंत्री से बेटी की तलाश की गुहार लगा रहे हैं।
इंदौर की श्रद्धा पांच दिन से लापता
फाइनल ईयर की 21 साल की छात्रा श्रद्धा तिवारी 5 दिनों से लापता है।श्रद्धा लगभग 2 बजे अपने घर से निकली थी और लोटस चैराहे के पास अचानक गायब हो गई। चैंकाने वाली बात यह है कि श्रद्धा अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गई थी। जिससे उसके बारे में कोई संपर्क या सुराग नहीं मिल पा रहा है।
पता बताएं इनाम पाएं
श्रद्धा के घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वह बाहर निकली थी। घटना के बाद से परिजन उसकी तलाश में दिनरात जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।घटना के बाद सामने आए कई सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा को अकेले जाते हुए देखा गया है। जिससे यह स्पष्ट है कि वह किसी के साथ जबरदस्ती नहीं गई थी।श्रद्धा के पिता अनिल तिवारी ने बेटी की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।उनका कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि श्रद्धा सुरक्षित वापस लौटेगी।