
Car faults and lawyer put fir on shah rukh khan and deepika
राष्ट्रमत न्यूज,जयपुर(ब्यूरो)। राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसा मामला आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।यहां एक वकील की कार खराब होने पर बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर ही एफआईआर करा डाली। दरअसल एडवोकेट कीर्ति सिंह ने 2022 में एक कार खरीदी थी। इस कार को लेने के बाद से ही इसमें परेशानी आने लगी। कभी रेस देने पर केवल आरपीएम बढ़ते तो कभी चेक इंजन लाइट जलती जिसके बाद वकील इसे लेकर डीलरशिप पर पहुंचा।जहां कंपनी वालों ने हाथ खड़े कर दिए।इन्हीं सबसे तंग आकर वकील ने एफआईआर दर्ज कराने निर्णय लिया।
शाहरूख और दीपिका के खिलाफ FIR
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के अनुसार एडवोकेट कीर्ति सिंह ने भरतपुर के मथुरा गेट थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया कि उन्होंने साल 2022 में एक कार खरीदी थी। खरीद से पहले कंपनी ने उन्हें कार का कोटेशन भेजा था और इसके बाद कंपनी का एक प्रतिनिधि उनके घर भी आया था। कार की कीमत पर सहमति बनने के बाद सौदा पक्का हुआ और इस दौरान कीर्ति सिंह ने 51 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए। जबकि बाकी रकम 1003699 रुपये का लोन लेकर चुकाई गई।कार खरीदने के बाद कंपनी वालों ने कहा कि आप कार चलाओ कोई समस्या नहीं होगी और कोई दिक्कत आती है तो हम जिम्मेदार बैठे हैं।लेकिन कार खरीदने के कुछ वक्त बाद ही इसमें समस्याएं आने लगीं।
कार में कई तरह की खराबी
कीर्ति सिंह ने 23 लाख 97 हजार और 353 रुपये में कार ली थी, लेकिन ओवरटेक करते वक्त अचानक कार की स्पीड बढ़ाने पर केवल आरपीएम बढ़ जाते हैं। इसके अलावा कार बाईब्रेट करने लगती है और कार की रफ्तार जस की तस ही रह जाती है।बताया जा रहा है कि कार में बार बार चेक इंजन लाइट भी आती है। इसकी शिकायत लेकर कंपनी वालों से जब बात हुई तो उनका कहना था कि ये मैन्युफैक्चरिंग डिफाल्ट है जो सही किया ही नहीं जा सकता। इसके बाद वकील ने कंपनी के जिम्मेदारों समेत कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर भी एफआईआर दर्ज करा दी।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये मामला वायरल हुआ तो यूजर्स ने इसे लेकर जमकर रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा इन कार कंपनी वालों पर भरोसा करना ही नहीं चाहिए।एक और यूजर ने लिखा जिस कंपनी का प्रतिनिधी आपके घर आकर जबरदस्ती करे तो समझो माल नहीं बिक रहा इसलिए आपको चेपा जा रहा है।