
ILLegal pistol recovered from congress councilor
राष्ट्रमत न्यूज भोपाल (ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के रीवा में ईको पार्क में सोमवार को मानपुर नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के कांग्रेस पार्षद राहुल द्विवेदी को अवैध पिस्तौल के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी राहुल के खिलाफ उमरिया जिले में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिस्टल की कीमत करीब चालीस हजार रुपए है। आरोपी किस मकसद से अवैध पिस्टल लेकर ईको पार्क में घूम रहा था पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
तलाशी मिली में अवैध पिस्टल
सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि ईको पार्क में एक युवक के पास अवैध हथियार होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पार्षद राहुल की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक मानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस का पार्षद है। उसके परिवार का भी उमरिया जिले में आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ उमरिया जिले में तीन अलग-अलग अपराध दर्ज हैं। आरोपी के पास से बरामद अवैध पिस्तौल की अनुमानित कीमत लगभग 40000 रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है उसने यह पिस्टल किससे लिया और किस मकसद से ईको पार्क में घूम रहा था।