
If the women didnot get money for gutkha ,the women ate poison with three children
राष्ट्रमत न्यूज,चित्रकूट (ब्यूरो)। यूपी के चित्रकूट जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।कोई भी मां सिर्फ गुटखे के लिए अपने बच्चों को जहर देकर खुद भी खा सकती है? इस बात पर सहज विश्वास नहीं होता, लेकिन कुछ ऐसी ही घटना हुई है सतना जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के इटमा डुडैला गांव में ।जहां सुबह पति-पत्नी के बीच गुटका खाने को लेकर विवाद हुआ. वहीं शाम को जब पति काम करने के बाद घर लौटा तब तक पत्नी दर्दनाक कदम उठा चुकी थी। पत्नी ने अपने तीन बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में मां और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
गुटखा खाने के लिए नहीं मिला पैसा
यूपी के चित्रकूट जिले के इटवां डुडैला की रहने वाली ज्योति यादव (25) ने अपने पति बबलू यादव से गुटखा खाने के लिए पैसे मांगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच दोपहर में तीखी कहासुनी हो गई। पति-पत्नी के बीच इतना ज्यादा विवाद बढ़ गया कि गुस्से में आकर ज्योति ने अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया। इसमें उसका पांच साल का बेटा, चार साल की बेटी और एक साल की एक बेटी शामिल थी। तीनों को जहर खिलाने के बाद महिला ने गुस्से में खुद भी जहर खा लिया।
परिवार के तीन लोगों की मौत
वहीं चारों के जहर खाने की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने घटना के बाद सभी को तत्काल मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। यहां से गंभीर हालत को देखते हुए सभी को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सतना जिला अस्पताल में उपचार के दौरान ज्योति और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। इसके अलाावा पांच साल के बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है। फिलहाल एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मातम का माहौल बना हुआ है।