
Former jharkhand CM champai soren house arrested
राष्ट्रमत न्यूज,राची(ब्यूरो)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन को रविवार 24 अगस्त की सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर के दी है।उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम उन्हें नगड़ी के आदिवासी और मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए उठाया गया है। चंपाई सोरेन आज वहां किसानों की जमीन बचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
चंपाई सोरेन का आरोप
सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा नगड़ी के आदिवासी मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज सुबह से मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है।उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सरकार की दमनकारी नीति का हिस्सा है।
बीजेपी ने भी बोला हमला
राज्य की बीजेपी इकाई ने भी सरकार को घेरा है।पार्टी ने पोस्ट किया झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासियों की खेतिहर जमीन की सुरक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पर भी इस ठगबंधन सरकार ने पाबंदी लगाई।यह सीधा सीधा तानाशाही है और दमनकारी मानसिकता को दर्शाता है।झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासियों की खेतिहर जमीन की सुरक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाने पर भी इस ठगबंधन सरकार ने पाबंदी लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री को सुबह से ही हाउस अरेस्ट करना सीधा सीधा तानाशाही है और राज्य सरकार की दमनकारी मानसिकता को दर्शाती है।
संघर्ष समिति का आंदोलन
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रिम्स-2 के लिए अधिगृहीत जमीन पर लंबे समय से कोई निर्माण नहीं हुआ, ऐसे में जमीन पर उनका स्वाभाविक दावा बनता है। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं और आस-पास के किसानों को भी विरोध में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की भी ग्रामीणों का समर्थन कर चुके हैं।
किसानों की जमीन पर विवाद
सोरेन ने शनिवार23 अगस्त को घोषणा की थी कि वे 24 अगस्त को नगड़ी जाएंगे और किसानों की उपजाऊ जमीन बचाने की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा था कि अस्पताल का विरोध नहीं है,बल्कि रिम्स2 के लिए स्मार्ट सिटी या अन्य बंजर जमीन का उपयोग हो सकता है।