
Grandma did not give money to grandson,then murdered
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में एक दादी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो पोतों और एक साथी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सुनील धुर्वे ने अपनी 65 वर्षीय दादी गौथरिनबाई धुर्वे की कुल्हाड़ी से हत्या की थी।घटना 9 अगस्त की है। सुनील धुर्वे ने खुद थाने में जाकर दादी के लापता होने की सूचना दी थी। जब पुलिस ने घर की जांच की तो गौथरिनबाई का शव खून से लथपथ मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई।
विवेचना प्रारंभ की गई
दरअसल, 09 अगस्त को आरोपी सुनील धुर्वे द्वारा थाना गढ़ी में सूचना दी कि उसकी दादी गौथरिन बाई धुर्वे उम्र 65 वर्ष घर पर दिखाई नहीं दे रही हैं, जब परिवारजन घर पहुँचे तो कमरे में उनका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना पर तत्काल थाना गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल यूनिट, डॉग स्क्वॉड एवं फिंगर प्रिंट टीम द्वारा कराकर, शव का पीएम कराए जाने पर मृत्यु का कारण सिर पर आई गंभीर चोटें होना पाया गया। जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना गढ़ी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 70/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपी के भाई ने छुपाए साक्ष्य
मृतिका के नाती सुनील धुर्वे एवं राजकुमार धुर्वे तथा उनके साथी सुनील कुशरिया पर संदेह होने पर तीनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पूछताछ पर बताया कि आरोपी सुनील धुर्वे एवं भाई राजकुमार धुर्वे (अपाहिज) ने स्वराज ट्रेक्टर खरीदा था जिसकी किस्त नही दे पा रहा था। बार बार दादी गौथरिन बाई (मृतिका) से किस्त चुकाने के लिए रुपए मांगने पर रुपए न होना बताकर मना किया जा रहा था। किस्त के रूपयों के लिए घटना की रात तीनों आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल से ठाकुरटोला पहुंचे और घर के अंदर जाकर मृतिका से पुन: रूपयों की मांग की। रुपए न देने पर आरोपी नाती सुनील धुर्वे ने कुल्हाड़ी से लगातार वार करके उनकी हत्या कर दी तथा अन्य दोनो आरोपियों ने सहयोग कर साक्ष्य छिपाने में मदद की। जहां गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, घटना के समय पहने गए कपड़े एवं अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। आरोपी के दिव्यांग भाई राजकुमार धुर्वे और साथी सुनील कुशरिया ने साक्ष्य छिपाने में मदद की।
आरोपी बैहर कोर्ट में पेश
पुलिस ने तीनों आरोपियों को बैहर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य साक्ष्य बरामद कर ली है। मुख्य आरोपी सुनील 34 वर्षीय है, उसका भाई राजकुमार 28 वर्षीय और साथी सुनील कुशरिया 27 वर्षीय है।