
Child dies to police vehicle collision
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। लांजी-बालाघाट मार्ग पर ग्राम भिमोड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 वर्षीय मासूम बालक राजकुमार पिता घनश्याम गरूड़े की बोलेरो वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। जिस वाहन से यह हादसा हुआ बालाघाट पुलिस की एफएसएल टीम का है।चालक की घोर लापरवाही से यह हादसा हुआ। गुस्सायें ग्रामीणो ने पुलिस के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मीयों के साथ मारपीट भी की। सब इंस्पेक्टर के कपड़े भी फाड़ दिये।
अस्पताल में जमकर हंगामा
ये घटना जिले के लांजी थाना क्षेत्र के भिमोड़ी गांव में रविवार शाम करीब 5 बजे की है। मृतक बच्चे का नाम राजकुमार गरुड़े है। उसकी मौत के बाद सोमवार को परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। प्रशासन से मुआवजे की मांग की।इधर, हंगामे की सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार कर्राहे, एसडीएम कमल सिंह, एसडीओपी अभिषेक और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने परिजन को समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया। मृतक राजकुमार के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि दी गई। साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा दिया, तब जाकर परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
वन विभाग के वाहन से ले गए अस्पताल
दरअसल, रविवार को गांव के लोग कृष्ण प्रतिमाओं का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन (MP 50 ZA 9919) ने बालक राजकुमार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने डायल 100 और एंबुलेंस को कई बार कॉल किया, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे। बाद में वन विभाग के एक वाहन से बच्चे को लांजी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
इधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं वाहन के ड्राइवर राहुल मेश्राम और उसमें सवार सब इंस्पेक्टर मनोज तरवरे को जमकर पीटा। उनके कपड़े तक फाड़ दिए। मारपीट से सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन बालाघाट से एफएसएल टीम को लेकर एक सरकारी काम से जा रहा था।