
Close the restaurant in balaghat at 11 pm,
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट में रेस्टोरेंट संचालकों और पुलिस के बीच विवाद गहरा गया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट को रात 11 बजे तक बंद करने का मौखिक आदेश जारी किया है। रेस्टोरेंट संचालकों का कहना है कि पुलिसकर्मी बिना किसी लिखित आदेश के उनके प्रतिष्ठानों में प्रवेश कर रहे हैं।जबकि संचालकों का कहना है कि यह गैरकानूनी है।वहीं पुलिस का कहना है कि बाजार में अनावश्यक भीड़ को रोकना जरूरी है।
आदेश गैरकानूनी है
रेस्टोरेंट संचालक धीरज जोतवानी के मुताबिक पुलिस रात साढ़े 10 बजे आकर स्टाफ से दुर्व्यवहार करती है। संचालकों ने रात 11 बजे तक रेस्टोरेंट चलाने और सफाई के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मांगा है।संचालक संतोष अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट के सामने सायरन बजाते हैं। वे खाना खा रहे ग्राहकों से भी अनुचित व्यवहार करते हैं। एक अन्य संचालक अजय सोनी ने इस आदेश को गैरकानूनी बताया है।
अनावश्यक भीड़ को रोकना है
सीएसपी वैशाली कराहलिया ने कहा कि रात 11 बजे के बाद बाजार में अनावश्यक भीड़ पर रोक है। उन्होंने बताया कि कुछ लोग तीन सवारी वाली बाइक से रेस्टोरेंट आते हैं। इस पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट को साढ़े 10 बजे के बाद ग्राहकों को खाना परोसना बंद कर देना चाहिए।