
59 girl student rewarded in muslim education society
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। बालाघाट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी ने अंजुमन शादी हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रुपए की राशि दी गई। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, बैग और स्मृति चिन्ह के रूप में शील्ड भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जीएसटी कस्टम नारकोटिक्स कमिश्नर डॉ. एम. आमिर, इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर फारिया एजाज और एसडीएम गोपाल सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सीएम राइज स्कूल के वाइस प्रिंसिपल साजिद मोहिद, सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के हाजी फारूख शेख और शहर काजी मौलाना हबीब नूरी भी मौजूद थे।
बड़े सपने देखें
अतिथियों ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े सपने देखें। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष मो. सोहेल एजाज, उपाध्यक्ष रियाज गनी, सचिव आसिफ शेख समेत अन्य पदाधिकारी, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।