
71 district president including rajendar from rewa ,a congress organizational structure surgery
राष्ट्रमत भोपाल(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने पंजे की मजबूती के लिए 71 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। 15 ऐसे कांग्रेस नेताओं को जिलाघ्यक्ष बनाया गया जिन्होंने आवेदन भी नहीं किया था। आठ पूर्व विधायकों को भी जिलाघ्यक्ष बनाया गया है।पार्टी ने छह वर्तमान में विधायकों का भी जिलाघ्यक्ष की कमान दी।वहीं 18 जिलाघ्यक्षों को पुनः अध्यक्ष बनाया है।महिलाओं को भी तरजीह दिया है। ताकि महिला वोट बैंक पर प्रभाव कांग्रेस का बना रहे। रीवा में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा बनाए गए वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखन लाल खंडेलवाल की जगह अशोक पटेल केा तरजीह दिया गया है। आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने संगठनात्मक ढांचा की मजबूती के लिए जिलाघ्यक्षों का चयन किया है। गुना में पूर्व सीएम के बेटे और राघौगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उज्जैन शहर मुकेश भाटी और उज्जैन ग्रामीण में महेश परमार को जिम्मेदारी दी गई है।
इन विधायकों को मिली जिले की कमान
- गुना – जयवर्धन सिंह (राघौगढ़ विधायक)
- उज्जैन ग्रामीण – महेश परमार (तराना विधायक)
- बालाघाट – संजय उईके (बैहर विधायक)
- डिंडौरी – ओमकार सिंह मरकाम (डिंडौरी विधायक)
- सतना ग्रामीण – सिद्धार्थ कुशवाह (सतना विधायक)
- रायसेन – देवेन्द्र पटेल (सिलवानी विधायक)
इन पूर्व विधायकों को जिला अध्यक्ष बनाया
- अलीराजपुर – मुकेश पटेल
- इंदौर ग्रामीण – विपिन वानखेडे़
- कटनी शहर – कुंवर सौरभ सिंह
- मंडला – डॉ अशोक मर्सकोले
- नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
- राजगढ़ – प्रियव्रत सिंह
- रतलाम ग्रामीण – हर्ष विजय गहलोत
- अलीराजपुर – मुकेश पटेल
इन चार महिलाओं को जिला अध्यक्ष बनाया
- आगर-मालवा – विजयलक्ष्मी तंवर
- खंडवा शहर – प्रतिभा रघुवंशी
- नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
- सिंगरौली ग्रामीण – सरस्वती सिंह मरकाम
- आवेदन नहीं दिया फिर भी बनाए गए जिलाघ्यक्ष
- कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर से ऑर्ब्जवर नियुक्त किए थे। इन ऑब्जवर्स के साथ पीसीसी ने भी सहयोगी ऑब्जर्वर बनाकर जिलों में भेजे थे। ऑब्जर्वर्स ने जिलों में जाकर रायशुमारी कर अध्यक्ष के लिए नाम छांटे। दो महीने की एक्सरसाइज के बाद घोषित हुए जिला अध्यक्षों में 15 ऐसे अध्यक्ष बनाए गए हैं जिन्होंने जिला अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन नहीं किया था, न ही पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारी की थी। लेकिन, ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट और सीनियर लीडर्स से हुई चर्चा में ये नाम जोड़े गए। और इन्हें जिलों की कमान दी गई है।
कांग्रेस ने 18 जिला अध्यक्षों को फिर से दिया मौका
-
कांग्रेस ने अपने 18 जिला अध्यक्षों को फिर से मौका दिया है। इनमें बड़वानी से नानेश चौधरी, खरगोन से रवि नाईक, झाबुआ से प्रकाश रांका, शाजापुर से नरेश्वर प्रताप सिंह, उज्जैन शहर से मुकेश भाटी, विदिशा से मोहित रघुवंशी, सीहोर से राजीव गुजराती, भोपाल शहर से प्रवीण सक्सेना, भोपाल ग्रामीण से अनोखी पटेल, छिंदवाड़ा से विश्वनाथ ओक्टे, बालाघाट से संजय उईके, जबलपुर शहर से सौरभ शर्मा, सीधी से ज्ञान प्रताप सिंह, मैहर से धर्मेश घई, रीवा ग्रामीण से राजेन्द्र शर्मा, टीकमगढ़ से नवीन साहू, अशोकनगर से राजेन्द्र कुशवाहा, मुरैना ग्रामीण से मधुराज तोमर को फिर से मौका दिया गया है।