
Collector pratibha hosted the flag,18 prisoners releassed
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के संभागीय मुख्यालय रीवा में इस बार स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग हटकर एसएएफ ग्राउंड में मनाया गया। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। यह पहला मौका है जब रीवा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कोई मंत्री या राजनीतिक प्रतिनिधि नहीं बल्कि कलेक्टर ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल रीवा से 18 कैदी रिहा किये गए। वहीं देहदान और और अंगदान करने वाले परिवारों तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी।
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदो के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में तीन स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया
समारोह में तीन स्कूलों के विद्यार्थियों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। ज्योति सीनियर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व वंदे मातरम गीत तथा बघेली लोकगीत के माध्यम से वीरों का नमन करते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा रीवा शहर को स्वच्छता में उपलब्धियों को प्रदर्शित किया। बाल भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने मनोहारी देशभक्ति गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। देश के जवान बढ़े चले हैं मंजिल की ओर गीत से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शहीदों के बलिदान और जिले की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया।
स्वच्छता और एकता का संदेश
15 अगस्त से पहले ‘हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रीवा में स्कूली छात्रों और आमजन ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता, एकता और विकास का संदेश दिया। इस पहल को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
स्वतंत्रता दिवस पर 18 बंदी रिहा
राज्य शासन की नीति के तहत रीवा केंद्रीय जेल से 18 बंदियों को रिहा किया गया है। इनमें 17 पुरुष और 1 महिला बंदी शामिल हैं। जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि इन बंदियों की रिहाई अच्छे आचरण के आधार पर की गई है। एक बंदी टहलू पाव की रिहाई रोकी गई है, क्योंकि उसने एक लाख रुपए का जुर्माना अब तक जमा नहीं किया है। अब वह दो वर्ष और जेल में रहेगा।