
Government resigns to steal votto-congress
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बिहार में वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में ‘वोट चोरी’ के आरोपों की गूंज मंगलवार को बालाघाट में भी सुनाई दी। इन मुद्दों और कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।’कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वोटों की चोरी’ से बनी यह सरकार तत्काल इस्तीफा दे।कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पुतला निकाला, जिस पर चुनाव आयोग का भी पोस्टर लगा हुआ था। “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए कांग्रेसी हनुमान चौक पहुंचे, जहां उन्होंने पुतले का दहन किया। बाद में नगर पालिका के फायर वाहन ने औपचारिक रूप से पुतले पर पानी की बौछार कर उसे बुझाया, जिससे कुछ कांग्रेसी भी भीग गए।
BJP लोकतंत्र का गला घोंट रही
कांग्रेस शहर कमेटी के अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में ‘वोटों की चोरी’ हो रही है, जिसका खुलासा राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं। पंजवानी ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले पर खामोश है, जो यह दर्शाता है कि आयोग सरकार के हाथों बिक चुका है।पंजवानी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने संवैधानिक और जांच संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लिया है। उन्होंने बताया कि जब राहुल गांधी द्वारा उजागर की गई ‘वोट चोरी’ के खिलाफ महागठबंधन के नेता शांतिपूर्ण मार्च करते हुए चुनाव आयोग के पास जा रहे थे, तब मोदी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वोटों की चोरी’ से बनी यह सरकार
कांग्रेस ने इस गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया और मांग की कि ‘वोटों की चोरी’ से बनी यह सरकार तत्काल इस्तीफा दे। इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।