
Prinka reached parliament wearing a T shirt with a photo of minta devi of bihar
राष्ट्रमत,न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। बिहार की महिला वोटर मिंता देवी सुर्खियों में हैं।बिहार में जारी चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ संसद में विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस सांसद एक महिला का फोटो और नाम वाला टीशर्ट पहनकर पहुंचे और एसआईआर का विरोध किया। सभी के टीशर्ट के पीछे की तरफ ‘124 नॉट आउट’ लिखा हुआ था। इसके बाद यह टीशर्ट देश भर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, वोटर लिस्ट रिवीजन में हुई गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है।मिंता देवी की डेट ऑफ बर्थ 1990 है, जबकि वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया है, और लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है।
‘ये सरासर BLO की गलती
पूरा मामला सीवान का है। मिंता देवी सीवान के अरजानीपुर गांव के रहने वाले धनंजय सिंह की पत्नी हैं, जिनकी उम्र 35 साल है।मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 के लिस्ट में 526वें नंबर पर उनका नाम है। साथ ही मकान संख्या की जगह पति का नाम लिखा गया है।पूरे मामले पर चुनाव आयोग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं मिंता देवी के ससुर तेजप्रताप सिंह ने कहा, ‘ये सरासर BLO की गलती है। बिना घर पर आए उन्होंने फॉर्म भर दिया है।’
मिंता देवी’ की टीशर्ट पहनकर प्रदर्शन
बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है। मिंता देवी का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को दिल्ली में संसद के बाहर विपक्ष के सांसदों ने प्रदर्शन किया।प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं।विपक्ष का आरोप है कि बिहार की वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी हुई है। इसी गड़बड़ी का उदाहरण है मिंता देवी, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उम्र 124 साल बताई गई है।
सभी फर्जी वोट जोड़े गए
सांसदों का कहना है कि अगर इतनी पुरानी उम्र के नाम भी लिस्ट में बने हैं, तो यह साफ है कि वोटर लिस्ट का सही तरीके से सत्यापन नहीं हुआ।प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे सभी फर्जी वोट जोड़े गए हैं, नाम और पते, सब कुछ फर्जी है।”